बॉलीवड की मशहूर जोड़ी कंपोजर-सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर अक्सर अपने किसी ना किसी गाने को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनके रील्स वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. दोनों कपल गोल्स भी देते हैं. लेकिन, इस बार चर्चा में रहने की वजह कुछ और है. दोनों पश्चिम बंगाल में अपने नए साल के कॉन्सर्ट के बाद जब लौट रहे थे तो इस दौरान भीड़ उन पर हावी हो गई और हमला कर दिया, जिसकी वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. इस चौंका देने वाली घटना का वीडियो भी सामने आया है.
दरअसल, सचेत और परंपरा की जोड़ी ने एक कॉन्सर्ट पश्चिम बंगाल में किया. इस दौरान वेन्यू के बाहर निकलते समय भीड़ बेकाबू हो गई. लोग उन्हें देखने के लिए उनकी कार के सामने आ गए और उन्हें चारों ओर से घेर लिया. इतना ही नहीं, उनकी कार का पिछला शीशा तक तोड़ दिया. वायरल वीडियो क्लिप में परंपरा को परेशान देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: New Year 2026: भोजपुरी गानों के बिना अधूरा है नए साल का जश्न, देखिए पवन सिंह-खेसारी लाल के सॉन्ग्स की लिस्ट
सचेत-परंपरा की कार पर भीड़ ने किया हमला
वायरल वीडियो की बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि पहली बार सचेत और परंपरा की कार पर हमला होता है तो वो परेशान हो जाते हैं. इसके बाद परंपरा फैंस से शांत होने के लिए कहते हैं और उन्हें न्यू ईयर भी विश करते हैं. लेकिन बेकाबू भीड़ काबू में नहीं आती है और दूसरी बार उनकी कार पर हमला करते हैं तो पीछे से कार का शीशा टूट जाता है. इसके बाद कपल परेशान हो जाता है. दोनों डरा हुआ महसूस करते हैं. वहीं, हमले के बाद पुलिस स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश करती है. इस वीडियो को खुद परंपरा ने ही रिकॉर्ड किया है.
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ पर 27 दिनों के बाद चली कैंची, IB मंत्रालय ने लगाए 2 कट्स, फिर से रिलीज होगा फिल्म का नया वर्जन
कपल ने शेयर की थी कॉन्सर्ट की झलकियां
आपको बता दें कि घटना से पहले सचेत और परंपरा ने अपने कॉन्सर्ट का वीडियो भी शेयर किया था, जिसे साझा करने के साथ ही सिंगर ने कैप्शन दिया था कि सभी को नए साल की शुभकामनाएं और उनके साथ फैंस को खड़े रहने के लिए शुक्रिया भी अदा किया था. उन्होंने 2026 के लिए कामना की थी कि ये सभी के लिए स्वस्थ और अच्छा रहे.
यह भी पढ़ें: ‘अमिताभ नहीं बचते तो…’, ‘कुली’ के सेट पर एक्सीडेंट के बाद ताबीज पहनती थीं जया बच्चन, ससुर ने कही थी बड़ी बात
इन सेलेब्स पर भी भीड़ कर चुकी हमला
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सेलेब्स पर भीड़ कुछ ज्यादा ही हावी हो रही है. बीते कुछ दिनों में ये तीसरी घटना है जब किसी सेलेब पर भीड़ हावी हुई है. सचेत और परंपरा से पहले ‘द राजासाब’ के इवेंट में एक्ट्रेस निधि अग्रवाल को भीड़ ने घेर लिया था. उनका चौंका देने वाला वीडियो भी सामने आया था. वहीं, समांथा रुथ प्रभु को भी एक स्टोर लॉन्च के दौरान भीड़ ने घेर लिया था. इतना ही नहीं, थलापति विजय, कृति सेनन और श्रीलीला के साथ ही ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. श्रीलीला को तो भीड़ ने खींच तक लिया था.










