---विज्ञापन---

बॉलीवुड

RajKummar Rao ने रिवील किया बेटी का नाम, शेयर की नन्ही परी की पहली झलक

RajKummar Rao Reveal Daughter Name: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर राजकुमार राव और उनकी वाइफ पत्रलेखा ने अपनी बेटी का नाम रिवील कर दिया है. आइए जानते हैं कि कपल ने अपनी बेटी का क्या नाम रखा है?

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Jan 18, 2026 12:33
RajKummar Rao
RajKummar Rao. image credit- social media
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

RajKummar Rao Reveal Daughter Name: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर राजकुमार राव और उनकी वाइफ पत्रलेखा बीते साल एक बच्ची के पेरेंट्स बने. इस खबर से फैंस बेहद खुश हुए थे. इस बीच अब राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपनी नन्ही परी का नाम रिवील कर दिया है. साथ ही उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक भी शेयर की है. हालांकि, उसका फेस रिवील नहीं किया है. आइए जानते हैं कि राजकुमार और पत्रलेखा ने अपनी बेटी का क्या नाम रखा है?

राजकुमार और पत्रलेखा ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, राजकुमार और पत्रलेखा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में कपल ने अपने हाथों के बीच में अपनी नन्ही-सी बेटी का छोटा-सा हाथ थामा है. पोस्ट को शेयर करते हुए कपल ने इसके कैप्शन में लिखा है कि हाथ जोड़कर और पूरे दिल से हम अपने सबसे बड़े आशीर्वाद से आपको मिलवा रहे हैं.

---विज्ञापन---

क्या है राजकुमार की बेटी का नाम?

इस पोस्ट में आगे कपल ने अपनी बेटी का नाम लिखा है ‘पार्वती पॉल राव’. इसके साथ ही उन्होंने दिल और हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की है. जैसे ही कपल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया, तो वायरल हो गया. इंटरनेट पर फैंस और यूजर्स से लेकर सेलेब्स तक ने इस पर अपना-अपना रिएक्शन दिया और कपल को बधाई दी.

क्या है राजकुमार राव की बेटी के नाम का मतलब?

राजकुमार राव की बेटी ‘पार्वती पॉल राव’ के मीनिंग की अगर बात करें, तो ‘पार्वती’ देवी पार्वती (शक्ति, कृपा, भक्ति और मातृत्व का प्रतीक) से प्रेरित है, ‘पॉल’ पत्रलेखा का सरनेम है और ‘राव’ राजकुमार राव का सरनेम है, जो पारिवारिक पहचान बताता है. बता दें कि ये नाम संस्कृत से उत्पन्न हुआ है.

---विज्ञापन---

कब हुई थी कपल की शादी?

गौरतलब है कि ‘पार्वती पॉल राव’ का जन्म उनके पेरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सरी के दिन ही हुआ था. बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 15 नवंबर 2021 को शादी की थी. शादी के पहले दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था और फिर दोनों ने सात फेरे लिए थे. शादी के चार साल बाद कपल के घर बेटी का जन्म हुआ था.

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड का ‘महाराज’ बन ये एक्टर आज करता है लोगों के दिलों पर राज, कभी गांव में उठाया करता था गोबर

First published on: Jan 18, 2026 12:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.