हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/बॉलीवुड/ना कोई गॉडफादर, ना पहचान… वो सिंगर्स जिन्हें रियलिटी शो में मिली हार, फिर भी विनर से ज्यादा हुए मशहूर
बॉलीवुड
ना कोई गॉडफादर, ना पहचान… वो सिंगर्स जिन्हें रियलिटी शो में मिली हार, फिर भी विनर से ज्यादा हुए मशहूर
Popular Bollywood Singers: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह को रियलिटी शो में कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई थी. अरिजीत के अलावा कई और भी सिंगर्स ऐसे हैं, जो रियलिटी शोज में नजर आ चुके हैं.
Popular Bollywood singers. IMAGE CREDIT- SOCIAL MEDIA
Share :
Popular Bollywood Singers: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह इस वक्त सुर्खियों में छाए हुए हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक अरिजीत की खूब चर्चा हो रही है. बीती राती यानी 27 जनवरी को अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट ले लिया, जिसके बाद फैंस मायूस नजर आ रहे हैं. आज अरिजीत सिंह को हर कोई जानता है और उनका अपना फैनबेस है. अरिजीत ने दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, लेकिन उनके लिए ये सफर आसान नहीं रहा. इस बीच हम आपको उन सिंगर्स के बारे में बता रहे हैं, जो रियलिटी शोज में नजर आए, लेकिन विजेता नहीं बना पाए और उसके बार भी विनर से ज्यादा पॉपुलर हो गए. आइए जानते हैं इनके बारे में…
रियलिटी शो में मिली हार फिर भी बने स्टार
अरिजीत सिंह
अरिजीत सिंह के बारे में जो लोग जानते हैं, उनको पता ही होगा कि उनके करियर की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही थी. साल 2005 में अरिजीत सिंह रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' में नजर आए थे, लेकिन वो इस शो को नहीं जीत पाए थे और हार गए थे. भले ही सिंगर शो हार गए थे, लेकिन लोगों के दिलों में वो अपनी जगह बना चुके थे. अरिजीत ने शो के बाद भी अपनी मेहनत जारी रखी और वो इंडस्ट्री में छा गए.
https://www.instagram.com/p/DGM8gmZSDNR/
नेहा कक्कड़
सिर्फ अरिजीत सिंह ही वो सिंगर नहीं हैं, सिंगिंग रियलिटी शो हारने के बाद पॉपुलर हुए हैं. जी हां, इस लिस्ट में नेहा कक्कड़ का भी नाम आता है. नेहा इंडस्ट्री की वो स्टार हैं, जिनकी गिनती सबसे ज्यादा कमाई करने वाली प्लेबैक सिंगर्स में होती है. साल 2006 में नेहा ने 'इंडियन आइडल 2' में एंट्री की थी. अपनी आवाज के दम पर नेहा ने शो में जगह तो बनाई, लेकिन वो शो नहीं जीत पाईं और बाहर हो गई थीं, नेहा ने मेहनत नहीं छोड़ी और सालों बाद वो इसी शो की जज बनकर दुनिया के सामने नजर आईं.
इसके अलावा विशाल मिश्रा का नाम भी इस लिस्ट में आता है. विशाल मिश्रा भी रियलिटी शो इंडियन आइडल में रिजेक्ट हो गए थे, लेकिन आज वो यूथ के फेवरेट सिंगर हैं. विशाल मिश्रा की बात करें तो उन्हें दो बार इंडियन आइडल में देखा गया, लेकिन वो दोनों ही बार शो नहीं जीत पाए. भले ही विशाल दो बार शो नहीं जीत पाए, लेकिन उन्होंने मेहनत नहीं छोड़ी और आज वो कई गानों के लिए पॉपुलर हैं.
https://www.instagram.com/p/DSu3exajAeP/
जुबिन नौटियाल
पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल भी इस लिस्ट में आते हैं. जुबिन नौटियाल भी रियलिटी शो X फैक्टर से लाइमलाइट में आए थे. हालांकि, शो में उन्हें वो जगह नहीं मिल पाई, जिसकी उन्हें उम्मीद थी, लेकिन जुबिन ने भी हिम्मत नहीं हारी और आज वो दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं.
इंडियन आइडल का हिस्सा रह चुकी़ मोनाली ठाकुर का नाम भी इस लिस्ट में है. मोनाली ठाकुर शो में फिनाले से पहले ही 9वीं रैंक पर आउट हो गई थीं. मोनाली की हिम्मत ने उन्हें दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई और आज वो बेहद पॉपुलर हैं. इतना ही नहीं बल्कि साल 2015 में मोनाली को 'मोह मोह' गाने के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.
मियांग चेंग ने भी दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए बेहद मेहनत की है. इंडियन आइडल 3 में नजर आए मियांग को शो में जीत नहीं मिल पाई थी, लेकिन उन्होंने सिंगिंग के साथ दूसरे फील्ड में भी अपनी किस्मत आजमाई और खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. आज मियांग एक एक्टर भी हैं और कई वेब शो और फिल्में कर चुके हैं.
इंडियन आइडल सीजन 1 में राहुल वैद्य को देखा गया था. राहुल वैद्य शो के विनर नहीं बन पाए थे, लेकिन शो में हारने के बाद भी उन्होंने दुनिया में अपना नाम कमा लिया. राहुल की मेहनत ने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दिलाई और राहुल सिंगिंग के साथ रियलिटी शोज के किंग भी बन गए हैं.
Popular Bollywood Singers: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह इस वक्त सुर्खियों में छाए हुए हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक अरिजीत की खूब चर्चा हो रही है. बीती राती यानी 27 जनवरी को अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट ले लिया, जिसके बाद फैंस मायूस नजर आ रहे हैं. आज अरिजीत सिंह को हर कोई जानता है और उनका अपना फैनबेस है. अरिजीत ने दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, लेकिन उनके लिए ये सफर आसान नहीं रहा. इस बीच हम आपको उन सिंगर्स के बारे में बता रहे हैं, जो रियलिटी शोज में नजर आए, लेकिन विजेता नहीं बना पाए और उसके बार भी विनर से ज्यादा पॉपुलर हो गए. आइए जानते हैं इनके बारे में…
रियलिटी शो में मिली हार फिर भी बने स्टार
अरिजीत सिंह
अरिजीत सिंह के बारे में जो लोग जानते हैं, उनको पता ही होगा कि उनके करियर की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही थी. साल 2005 में अरिजीत सिंह रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ में नजर आए थे, लेकिन वो इस शो को नहीं जीत पाए थे और हार गए थे. भले ही सिंगर शो हार गए थे, लेकिन लोगों के दिलों में वो अपनी जगह बना चुके थे. अरिजीत ने शो के बाद भी अपनी मेहनत जारी रखी और वो इंडस्ट्री में छा गए.
सिर्फ अरिजीत सिंह ही वो सिंगर नहीं हैं, सिंगिंग रियलिटी शो हारने के बाद पॉपुलर हुए हैं. जी हां, इस लिस्ट में नेहा कक्कड़ का भी नाम आता है. नेहा इंडस्ट्री की वो स्टार हैं, जिनकी गिनती सबसे ज्यादा कमाई करने वाली प्लेबैक सिंगर्स में होती है. साल 2006 में नेहा ने ‘इंडियन आइडल 2’ में एंट्री की थी. अपनी आवाज के दम पर नेहा ने शो में जगह तो बनाई, लेकिन वो शो नहीं जीत पाईं और बाहर हो गई थीं, नेहा ने मेहनत नहीं छोड़ी और सालों बाद वो इसी शो की जज बनकर दुनिया के सामने नजर आईं.
इसके अलावा विशाल मिश्रा का नाम भी इस लिस्ट में आता है. विशाल मिश्रा भी रियलिटी शो इंडियन आइडल में रिजेक्ट हो गए थे, लेकिन आज वो यूथ के फेवरेट सिंगर हैं. विशाल मिश्रा की बात करें तो उन्हें दो बार इंडियन आइडल में देखा गया, लेकिन वो दोनों ही बार शो नहीं जीत पाए. भले ही विशाल दो बार शो नहीं जीत पाए, लेकिन उन्होंने मेहनत नहीं छोड़ी और आज वो कई गानों के लिए पॉपुलर हैं.
पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल भी इस लिस्ट में आते हैं. जुबिन नौटियाल भी रियलिटी शो X फैक्टर से लाइमलाइट में आए थे. हालांकि, शो में उन्हें वो जगह नहीं मिल पाई, जिसकी उन्हें उम्मीद थी, लेकिन जुबिन ने भी हिम्मत नहीं हारी और आज वो दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं.
इंडियन आइडल का हिस्सा रह चुकी़ मोनाली ठाकुर का नाम भी इस लिस्ट में है. मोनाली ठाकुर शो में फिनाले से पहले ही 9वीं रैंक पर आउट हो गई थीं. मोनाली की हिम्मत ने उन्हें दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई और आज वो बेहद पॉपुलर हैं. इतना ही नहीं बल्कि साल 2015 में मोनाली को ‘मोह मोह’ गाने के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.
मियांग चेंग ने भी दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए बेहद मेहनत की है. इंडियन आइडल 3 में नजर आए मियांग को शो में जीत नहीं मिल पाई थी, लेकिन उन्होंने सिंगिंग के साथ दूसरे फील्ड में भी अपनी किस्मत आजमाई और खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. आज मियांग एक एक्टर भी हैं और कई वेब शो और फिल्में कर चुके हैं.
इंडियन आइडल सीजन 1 में राहुल वैद्य को देखा गया था. राहुल वैद्य शो के विनर नहीं बन पाए थे, लेकिन शो में हारने के बाद भी उन्होंने दुनिया में अपना नाम कमा लिया. राहुल की मेहनत ने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दिलाई और राहुल सिंगिंग के साथ रियलिटी शोज के किंग भी बन गए हैं.