Merry Christmas First Review: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) स्टारर फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ कल रिलीज होगी, इसे श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है। ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बेहद उत्साहित हैं फिल्म की कहानी कैसी होगी। कल फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन सहित कई बॉलीवुड हस्ती मौजूद थे, जिन्होंने ये फिल्म देखी अब सोशल मीडिया पर फिल्म के फर्स्ट रिव्यू सामने आ रहे हैं।
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन ने मैरी क्रिसमस के डायरेक्टर और उनकी टीम की तारीफ की है, उन्होंने लिखा, इस शानदार फिल्म की कहानी में एक्टर विजय सेतुपति और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की एक्टिंग देख के खुश हूं। ये हमें अल्फ्रेड हिचकॉक के समय में वापस ले जाते हैं। साथ ही उन्होंने फिल्म के आखिरी 30 मिनट की बहुत तारीफ की है, उन्होंने कहा, प्राउड ऑफ यू विजय सेतुपति। फिल्म ट्रेड शेयरहोल्डर आशुतोष कुमार एम ने भी एक्स पर फिल्म के लिए अपना रिव्यू शेयर किया है, उन्होंने लिखा, ‘मैरी क्रिसमस एक थ्रिलर फिल्म है जिसके दूसरे पार्ट में पुलिस स्टेशन का बेहतरीन सीन दिखाया गया है।
Vijay Sethupathi and Katrina Kaif completely held and shouldered the first half of #MerryChristmas, which led to the riveting second half. Peak chemistry. 🤌🏼♥️ pic.twitter.com/OsyKMawVww
— Films and Stuffs (@filmsandstuffs) January 9, 2024
---विज्ञापन---
कैसा है दूसरा पार्ट?
फिल्म्स एंड स्टफ्स ने भी एक्स पर अपने विचार शेयर किए हैं, उन्होंने लिखा, “विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ ने मैरी क्रिसमस के पहले पार्ट को पूरी तरह से संभाला और भूमिका बांधी जिसके कारण दूसरा पार्ट और दिलचस्प हो गया। वहीं अभी तक फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिव्यूज ही सामने आए हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों को ये फिल्म कैसी लगी ये कल तक पता लग ही जाएगा।वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के पहले दिन की कमाई 1.5 करोड़ से 2 करोड़ हो सकती है।
#MerryChristmas is a slow burn thriller that moves at a gentle pace for the most part. @VijaySethuOffl looks absolutely at ease and @KatrinaKaifFB looks ravishing as ever. The story is based on a French novel. #SriramRaghavan takes his time to get to the gripping part @proyuvraaj pic.twitter.com/3RymSzFpxM
— Cineobserver (@cineobserver) January 9, 2024