Manoj Bajpayee Interview: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना दिया है। वेबसीरीज से लेकर फिल्मों में वो अपनी बेहतरीन एक्टिंग की छाप छोड़ चुके हैं। फिलहाल वो अपनी अपकमिंग सीरीज ‘किलर सूप‘ के प्रमोशन में बिजी हैं। अब एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी अंग्रेजी स्पीकिंग के बारे में बात की। किलर सूप (Killer Soup) में मनोज बाजपेयी के साथ कोंकणा सेनशर्मा लीड रोल में हैं। फिल्म रिलीज से पहले एक्टर लगातार इंटरव्यू दे रहे थे। वहीं अब एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि एक समय था जब उनके रूममेट उनकी खराब अंग्रेजी की वजह से मजाक बनाते थे। वो कुछ भी बोलते उनके दोस्त उनपर हंसते थे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सुधारी अंग्रेजी
मनोज बाजपेयी ने आगे बताया, फिर मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया इस कॉलेज ने मेरी पर्सनालिटी को निखारने में बहुत बड़ा रोल प्ले किया, मैं बिहार से हूं तो जाहिर सी बात है मेरी अंग्रेजी बहुत खराब थी फिर मैंने सोचा इस सोसाइटी के साथ एडजस्ट करने के लिए मुझे खुद को बदलना होगा और मैं जब भी अपने रूममेट के सामने अंग्रेजी बोलता तो वो मेरे ऊपर हंसते थे, लेकिन मैं ये भी समझ गया था कि अगर मैं अंग्रेजी न बोलूं तो मेरे उच्चारण सुधार नहीं आएगा, इसलिए मैं उनको अपनी टूटी फूटी अंग्रेजी से ही एंटरटेन करता था।
ये भी पढ़ें-Salman Khan के साथ डेब्यू कर रातों-रात छा गई थी एक्ट्रेस
कब रिलीज होगी ‘किलर सूप’ ?
फिर धीरे-धीरे दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद उनकी अंग्रेजी और पर्सनालिटी में काफी हद तक सुधार आ गया। वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो वो फिलहाल थ्रिलर फिल्म ‘जोरम’ में दिखाई दिए थे, इससे पहले वो ड्रामा फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में दिखाई दिए थे और अब उनकी अगली सीरीज ‘किलर सूप’ है जो 11 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।