---विज्ञापन---

बॉलीवुड

‘बड़ी बात क्या है…’, 52 की उम्र में आइटम सॉन्ग करने पर मलाइका अरोड़ा को नहीं आती शर्म? जानिए क्या बोलीं एक्ट्रेस

मलाइका अरोड़ा ने फिल्म 'थामा' में आइटम नंबर किया था, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को लोगों ने काफी पसंद किया था. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. उनका कहना है कि इसे आत्मविश्वास के साथ अपनाने में कोई बुराई नहीं दिखती है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 14, 2026 09:53
Malaika Arora Breaks Silence On Doing Item Songs
52 की उम्र में आइटम सॉन्ग करने पर बोलीं मलाइका अरोड़ा. (Photo- Malaika Arora/Insta)

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. मूवीज में केवल उनकी स्पेशल अपीयरेंस या फिर आइटम नंबर ही देखने के लिए मिल रहे हैं. वह पिछले 20 सालों से कुछ फेमस आइटम सॉन्ग्स का हिस्सा रही हैं, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. हालांकि, कई बार तो ट्रोलिंग भी फेस करना पड़ा है. ऐसे में हाल ही में वह फिल्म ‘थामा’ में ‘पॉइजन बेबी’ पर आइटम नंबर करते हुए नजर आई थीं. इसके साथ ही वह हनी सिंह का गाना ‘चिलगम’ में भी दिखाई दी थीं. अब उन्होने आइटम नंबर करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में द नम्रता जकारिया के शो में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर फिल्मों में आइटम नंबर करने तक पर बात की. इस बातचीत में एक्ट्रेस से 52 साल की उम्र में आइटम नंबर करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस इमेज को स्वीकार करने और इसे आत्मविश्वास के साथ अपनाने में कोई बुराई नहीं है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन हैं दीक्षा गुलाटी? जिन्होंने बॉयफ्रेंड पर लगाए धोखा देने के आरोप, सोशल मीडिया पर किया एक्सपोज

52 की उम्र में आइटम नंबर करने पर बोलीं मलाइका

मलाइका से पूछा गया था कि क्या वो इस इमेज और परफॉर्मेंस को अपनाती हैं? तो इस पर अभिनेत्री ने कहा कि क्यों नहीं? उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि उन्हें ये कम क्यों करना चाहिए या फिर इसके लिए उन्हें किसी से माफी क्यों मांगनी चाहिए? मलाइका ने कहा कि चीजों के लिए ट्रोल किया जाता है और कई लोग अलग-अलग बातें कहते हैं लेकिन उन्हें समझ नहीं आता है कि इसमें इतना बड़ा मुद्दा क्या है? एक्ट्रेस ने कहा कि डांस एक एक्सप्रेशन है, जिसे अनी शान और रूप में एंजॉय किया जाता है. वह इसे आशीर्वाद के तौर पर लेती हैं कि 52 साल की उम्र में ये सब कर पा रही हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: The Raja Saab ने 5 दिनों में 5 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड, Dhurandhar ने 40वें दिन भी करोड़ों में छापे नोट

अर्जुन कपूर को बताया लाइफ का अहम हिस्सा

इसके अलावा अगर बात की जाए मलाइका अरोड़ा की लव लाइफ की तो एक्ट्रेस ने इसी बातचीत में कहा था कि अर्जुन उनके लिए काफी महत्वपूर्ण रहे हैं. उन्होंने एक्टर को अपनी लाइफ के अहम हिस्से के जैसा बताया है. एक्ट्रेस ने कहा कि वह अब अपने पास्ट को लेकर ज्यादा डिस्कस नहीं करने वाली हैं या फ्यूचर क्या होगा इसके बारे में बात नहीं करेंगी. उनका मानना है कि उनके लिए वैसे भी काफी कुछ लिखा गया है. वहीं, मिस्ट्री मैन संग डेटिंग की खबरों को लेकर उनका कहना है कि लोगों को बात करना पसंद है. वह अगर किसी के साथ भी फिर चाहे वो कोई गे फ्रेंड ही क्यों ना हो, उसके साथ भी लोग नाम जोड़ने लगते हैं. मलाइका ने माना कि वो जिस प्रोफेशन में हैं यहां पर पर्सनल लाइफ कभी पर्सनल नहीं रहती है.

First published on: Jan 14, 2026 09:53 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.