---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘सैयारा’ के बाद कौन-सी हैं बॉलीवुड की अगली मोस्ट अवेटेड रोमांटिक मूवीज? रिलीज से पहले बढ़ा कंपटीशन

Bollywood Upcoming Romantic Movies: 'सैयारा' रिलीज हो गई है और फैंस की उम्मीदों पर भी खरी उतरी है। अब इसके बाद कौन-सी 3 फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है? चलिए पता करते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Jul 23, 2025 12:28
Upcoming Romantic Movies
'सैयारा' के बाद आएंगी ये 3 रोमांटिक मूवीज। (Photo Credit- Social Media)

Bollywood Upcoming Romantic Movies: मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ करोड़ों लोगों के दिल में जगह बना चुकी है। जबसे अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये फिल्म रिलीज हुई है, फैंस के बीच एक अलग ही दीवानगी छा गई है। इस रोमांटिक फिल्म में उन सभी लोगों की आत्मा को तृप्त कर दिया है, जो सालों से एक अच्छी रोमांटिक फिल्म के लिए तरस रहे थे। साथ ही आगे रिलीज होने वाली बाकी रोमांटिक फिल्मों के लिए भी बार काफी हाई सेट कर दिया है। तो चलिए जानते हैं उन 3 अपकमिंग रोमांटिक मूवीज के नाम, जो फैंस की प्रायोरिटी लिस्ट पर हैं। इन तीनों फिल्मों के लिए ‘सैयारा’ को टक्कर देना आसान नहीं होगा।

---विज्ञापन---

धड़क 2

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ अगले महीने ही रिलीज होने वाली है। 1 अगस्त को ये रोमांटिक फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी और इसके ट्रेलर को दर्शकों ने ढेर सारा प्यार भी दिया है। हालांकि, ‘सैयारा’ के कुछ दिन बाद ही ‘धड़क 2’ का रिलीज होना, अब फिल्म के लिए बेड लक साबित होगा या दर्शकों के लिए गुड लक? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल फैंस सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी का रोमांस देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

सनम तेरी कसम 2

हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की री रिलीज के बाद इसके रीमेक की अनाउंसमेंट भी हो चुकी है। ‘सनम तेरी कसम 2’ में लीड एक्ट्रेस कौन होंगी? अभी तक ये रिवील नहीं किया गया है। हालांकि, फिर भी फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। ‘सनम तेरी कसम’ की री रिलीज के वक्त भी थिएटर्स में फैंस के बीच वही क्रेज देखने को मिला था, जो अब ‘सैयारा’ के दौरान दिखाई दे रहा है। ऐसे में जब फिल्म का सीक्वल आएगा, तो लोगों की एक्सपेक्टेशंस और भी ज्यादा हाई हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: Saiyaara में Aneet Padda की तरह किन 5 एक्ट्रेस ने रोमांटिक फिल्मों से जीते फैंस के दिल? लीड एक्ट्रेस बनते ही चला जादू

तेरे इश्क में

कृति सेनन और धनुष की रोमांस ड्रामा फिल्म ‘तेरे इश्क में’ भी बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के इंटेंस टीजर ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए थे। टीजर से ही साबित हो गया है कि कहानी में दम तो होगा और इस लव स्टोरी में हार्ट ब्रेक भी होगा। अब ये इश्क कृति सेनन और धनुष को किस रास्ते पर लेकर जाता है? ये देखने के लिए दर्शक भी उत्सुक हैं।

First published on: Jul 21, 2025 05:58 PM

संबंधित खबरें