---विज्ञापन---

बॉलीवुड की 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मचा देंगी तांडव! King से Dhurandhar तक लिस्ट में

Upcoming Bollywood Movies: बॉलीवुड में पिछले एक साल में कुछ फिल्मों की अनाउंसमेंट की गई है। इन फिल्मों के बारे में कम लोगों को पता है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी फिल्मों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Sep 24, 2024 14:25
Share :
Upcoming Bollywood Projects
Upcoming Bollywood Projects.

Upcoming Bollywood Movies: बॉलीवुड की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। वैसे तो आने वाले महीनों में कई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इनमें पुष्पा 2, सिंघम अगेन, जिगरा जैसी कई फिल्में शामिल हैं। वहीं आने वाले वक्त में कुछ ऐसी भी बॉलीवुड फिल्में हैं, जिनके पहले पार्ट ने दशकों का दिल जीत लिया था। अब इसके आगे के पार्ट आने के लिए तैयार हैं। वहीं कुछ फिल्मों का अनाउंसमेंट हो चुकी है। इनके बारे में ज्यादा लोगों को आइडिया नहीं है।

आज हम आपको ऐसी ही 7 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनकी रिलीज डेट भले अनाउंस नहीं हुई हो लेकिन ये फिल्में जब रिलीज होंगी तो बॉक्स ऑफिस पर तांडव जरूर मचा सकती हैं। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से नाम शामिल हैं…

---विज्ञापन---

मिलाप जावेरी मस्ती 4 के लिए विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख को फिर से एक साथ लाएंगे - 'मस्ती 4' में होगी आफताब शिवानी, रितेश ...

मस्ती 4

विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी स्टारर फिल्म ‘मस्ती’ के चौथे पार्ट का अनाउंसमेंट हो चुका है। इस बार फिल्म की लीड एक्ट्रेस को बदल दिया गया है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट आना बाकी है।

---विज्ञापन---

Tere Ishq Mein: 'रांझना' के 10 साल पूरे होने पर धनुष का फैंस को बड़ा तोहफा, आनंद एल राय संग फिल्म का एलान, देखें टीजर

तेरे इश्क में

साउथ एक्टर धनुष की बॉलीवुड फिल्म ‘रांझना’ काफी हिट हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं। अब धनुष की इस फिल्म का सीक्वल ‘तेरे इश्क में’ रिलीज होने वाली है, जिसमें एक्टर ने शंकर बनकर वापसी की है। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन नजर आएंगी।

संजय दत्त-आर माधवन के बाद रणवीर सिंह की इस फिल्म में हुई 23 फ्लॉप देने वाले एक्टर की एंट्री | Akshaye khanna enrty in ranveer singh dhurandhar starring sanjay dutt r madhavan

यह भी पढ़ें: OTT Upcoming Release: Netflix से Hotstar तक, इस हफ्ते रिलीज हो रहीं 6 फिल्में-सीरीज

धुरंधर

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ भी इस लिस्ट में शामिल है, जो कुछ साल पहले अनाउंस हुई थी। इस फिल्म में रणवीर के अलावा अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर माधवन भी हैं। एक्शन थ्रिलर फिल्म को आदित्य धर बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।

शूटआउट एट भायखला

फिल्म ‘शूटआउट एट भायखला’ की कहानी 1900 में जेजे अस्पताल में हुए शूटआउट की कहानी पर बेस्ड होगी। संजय गुप्ता की निर्देशित इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जॉन अब्राहम, सैफ अली खान, संजय दत्त, सुनील शेट्टी और बॉबी देओल दिखेंगे।

बन रही है 'सोल्जर 2' अगले साल शुरू होगा शूट, बॉबी देओल-प्रीति जिंटा फिर आएंगे साथ? प्रोड्यूसर ने दिया जवाब - soldier 2 going on floors next year producer ramesh taurani ...

सोल्जर

बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की पॉपुलर फिल्म ‘सोल्जर’ का सीक्वल अनाउंस हो चुका है। इस फिल्म को लेकर खबर है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू हो सकती है। वहीं फिल्म में बॉबी और प्रीति जिंटा दोबारा नजर आ सकते हैं।

आमिर खान की 'लाहौर 1947' की शूटिंग पूरी, 'गदर 2' के बाद फिर पाकिस्तानी दुश्मनों का छक्का छुड़ाएंगे सनी देओल - sunny deol starrer lahore 1947 completed after a rigorous ...

लाहौर 1947

सनी देओल और प्रीति जिंटा के साथ हाल ही में ‘लाहौर 1947’ की अनाउंसमेंट हुई है। इस फिल्म को आमिर खान के होम प्रोडक्शन के तहत बनाया जा रहा है, जिसे राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की कहानी 1947 में हुए बंटवारे के इर्द-गिर्द बुनी गई है।

शाहरुख खान फिर से बनेंगे 'डॉन'? सुहाना के साथ फिल्म में बनेंगे अंडरवर्ल्ड के किंग! - shah rukh khan to play don again in daughter suhana khan co starrer film king details

द किंग

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की इस साल कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। हालांकि अगले साल एक्टर ‘द किंग’ से वापसी करेंगे। गुरु और शिष्य की कहानी पर बेस्ड इस फिल्म में उनके साथ बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। वहीं फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Sep 24, 2024 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें