---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Dhurandhar ही नहीं ये फिल्में भी दुनियाभर में कर चुकी हैं 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई, देखें लिस्ट

Bollywood Films in 800 Crore Club Worldwide: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई करने में लगी हुई है. फिल्म ने 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. आइए उन फिल्मों के बारे में जानते हैं जो इस आंकड़े को पार कर चुकी हैं.

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Dec 22, 2025 20:43
Bollywood Films in 800 Crore Club Worldwide
Bollywood Films in 800 Crore Club Worldwide. IMAGE CREDIT- Social media
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Bollywood Films in 800 Crore Club Worldwide: बॉलीवुड में बड़े बजट से लेकर छोटे बजट की फिल्में आती रहती हैं. कई बार छोटे बजट की फिल्में भी वो कमाल कर देती हैं, जो बड़े बजट की फिल्में नहीं करती हैं. आज हम आपको उन हिंदी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ के आंकड़े को पार किया. इस लिस्ट में हालिया रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ भी शामिल है. आइए जानते हैं कि किन फिल्मों ने इस मोटे आंकड़े को पार किया है?

इन हिंदी फिल्मों ने पार किया 800 करोड़ का आंकड़ा

  • दंगल- 1968.03 करोड़ रुपये
  • जवान- 1148.32 करोड़ रुपये
  • पठान- 1050.3 करोड़ रुपये
  • बजरंगी भाईजान- 918.18 करोड़ रुपये
  • एनिमल- 917.82 करोड़ रुपये
  • सीक्रेट सुपरस्टार- 875.78 करोड़ रुपये
  • स्त्री 2- 874.58 करोड़ रुपये
  • धुरंधर- 805.1 करोड़ रुपये (कमाई चल रही है)

फिल्म ‘धुरंधर’ कर रही कमाल की कमाई

इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार कलेक्शन किया है और दुनियाभर में अपनी कमाई की छाप छोड़ी है. इसके अलावा अगर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की बात करें तो ये फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में लगी हुई है. फिल्म को 5 दिसंबर को टिकट खिड़की पर उतारा गया था और इसने तबसे ही कमाई करने की कसम खा रखी है.

---विज्ञापन---

इंटरनेट पर गाना कर रहा ट्रेंड

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का ना सिर्फ एक्शन बल्कि इसके गाने भी लोगों को ने बेहद पसंद किया है. इतना ही नहीं बल्कि फिल्म का गाना तो इंटरनेट पर जमकर ट्रेंड भी कर रहा है और उस पर यूजर्स जमकर रील्स बना रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की जमकर तारीफ हो रही है और दोनों स्टार्स के किरदार को लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है.

फिल्म की कमाई जारी

फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई जारी है. ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि इस फिल्म की कमाई कहां जाकर रुकेगी? फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अभी भी रिकॉर्ड तोड़ने से पीछे नहीं हट रही है. अब इसकी टोटल कमाई फिल्म की कमाई रुकने पर ही पता लगेगी?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Latest OTT and Theatrical Release: ‘एक दीवाने की दिवानियत’ से लेकर ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ तक… इस हफ्ते रिलीज हो रही ये फिल्में

First published on: Dec 22, 2025 08:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.