Actresses Got Freezed Eggs: बॉलीवुड सेलेब्स अपने हेल्दी और फिट लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। वह अपने करियर में ऊंचाई पर पहुंचने के लिए वह सबकुछ करते हैं, जो वह करना चाहते हैं। यही वजह है कि वह शादी भी अपने करियर के सफल होने के बाद ही करना चाहती हैं। यही वजह है कि वह अपने एग्स फ्रीज करा लेती हैं। बॉलीवुड में ऐसी कई हसीनाएं हैं जिन्होंने अपने एग्स फ्रीज (Actresses Got Freezed Eggs) कराए हैं। एग्स फ्रीज कराने का सीधा मतलब यह है कि वह उनको आगे मां बनने में कोई दिक्कत हो। तो चलिए आपको ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं।
नेहा पेंडसे
एक इंटरव्यू के दौरान नेहा पेंडसे ने कहा था कि वह, मां बनना चाहती हैं लेकिन अभी नहीं। ऐसे में उन्होंने अपनी लाइफ का सबसे अहम फैसला लिया और अपने एग्स फ्रीज करवा लिए हैं। नेहा पेंडसे ने बताया कि शादी के करीब दो साल तक उन्हें मां बनने की इच्छा नहीं हुई, लेकिन उसके बाद वह मां बनना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने इस बारे में 8 महीने तक सोचा, लेकिन बाद में लगा कि अभी वह बच्चे नहीं चाहती, इसलिए अपने एग्स फ्रीज करा लिए।
यह भी पढ़ें: ‘सिंगल मदर’ होने की वजह से दर्द झेल रहीं Charu Asopa, एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
तनीषा मुखर्जी
काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। तनीषा ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने 39 की उम्र में ही अपने एग्स फ्रीज करवा लिए थे। एग्स फ्रीज कराने के बाद तनीषा को बढ़ते हुए वजन के चलते दिक्कत हुई थी, इसलिए उन्होंने खुलासा किया था।
एकता कपूर
सीरियल क्वीन एकता कपूर भी अपने एग्स फ्रीज करवा चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि 36 की उम्र में उन्होंने ऐसा किया था। एकता ने कहा था कि वह जानती हैं कि उनको कब मां बनना है, इस वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया।
राखी सावंत
बिग बॉस 14 के बाद राखी सावंत ने इस बात का खुलासा किया था कि वह भी भविष्य में मां बनने के लिए अपने एग्स फ्रीज करा चुकी हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म विक्की डोनर का जिक्र करते हुए कहा था कि मुझे किसी विक्की डोनर के भरोसे नहीं बैठना है।