बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ के कारण काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही किंग खान की अपकमिंग फिल्म ‘KING’ की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. यह फिल्म 24 दिसंबर 2026 को रिलीज होने जा रही है. हालांकि आपको इससे पहले भी शाहरुख खान सिनेमाघरों में नजर आने वाले हैं. दरअसल किंग खान की कल्ट फिल्म ‘देवदास’ 6 फरवरी को दोबारा रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में किंग खान के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और माधूरी दिक्षीत भी नजर आईं थी. आइए जानते हैं इस मूवी के बारे में.
यह भी पढ़ें: इश्क़, जुनून और दर्द…आशिकों को रुलाने फिर आ रहे हैं राधे भैया, ‘तेरे नाम’ पर सबसे बड़ा अपडेट
कब रिलीज होगी ‘देवदास’
आप भी शाहरुख खान के जबरा फैन है, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है, दरअसल किंग खान 6 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं. आपको बता दें किंग खान की सबसे पॉपुलर फिल्म ‘देवदास’ दोबारा रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था और यह फिल्म एक हिट साबित हुई थी. इस मूवी में एश्वर्या राय, माधूरी दिक्षीत, किरण खेर और जैकी श्रॉफ भी नजर आए थे. इस यह फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी. आपको बता दें कि इस फिल्म में किंग खान ने देवदास मुखर्जी और ऐश्वर्या ने पार्वती (पारो) का किरदार निभाया था.
Love takes center stage this month! 💖
Experience every shade of romance with these blockbuster hits, only at PVR INOX.#Devdas re-releasing at PVR INOX on Feb 6#Yuva re-releasing at PVR INOX on Feb 20#TereNaam re-releasing at PVR INOX on Feb 27
.
.
.#CuratedShows… pic.twitter.com/siHDij3jm5---विज्ञापन---— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) January 30, 2026
यह भी पढ़ें: बॉर्डर 2’ के बाद ‘घातक 2’ से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएंगे सनी देओल, सीक्वल को लेकर आया बड़ा अपडेट
‘किंग’ सिनेमाघरों में कब रिलीज होने वाली है.
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में किंग खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आ रही है. ऐसा पहली बार है कि शाहरुख खान अपनी बेटी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. शाहरुख खान फिल्म ‘किंग’ के साथ 3 सालों बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. इस मूवी में किंग खान के साथ दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन भी नजर आने वाले हैं










