Saif Ali Khan Medical Bulletin: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया है। उनके घर पर चोर ने घुसकर उन पर हमला किया है। कथित तौर पर सैफ की उस अज्ञात शख्स के साथ हाथापाई भी हुई। सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल उनकी सर्जरी को अंजाम दिया गया। डॉक्टरों ने उनकी हेल्थ को लेकर क्या कुछ कहा है, चलिए आपको बताते हैं।
सैफ की सर्जरी हुई पूरी
ताजा जानकारी के मुताबिक सैफ अली खान की कॉस्मेटिक सर्जरी भी पूरी ली गई है। उन्हें जल्द ही अब निगरानी के लिए ICU में शिफ्ट किया जाएगा। सैफ को चाकू लगने की खबर सुनते ही उनके बेटे इब्राहिम और बेटी सारा अली खान भी अस्पताल पहुंचे हैं। सैफ की हेल्थ पर ताजा जानकारी देते हुए अस्पताल ने बयान दिया है कि अभिनेता की हालत अब स्थिर है और उनके शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर हमला किया गया है।
लीलावती अस्पताल के डॉ. जलील पारकर ने सैफ की स्थिति पर डिटेल्स शेयर की। उन्होंने खुलासा किया कि उनकी सर्जरी हुई है और अब वो ठीक हो रहे हैं। अस्पताल के मुताबिक सैफ अली खान पर कुल 6 जगह वार किए गए, जिनमें से 2 स्थानों पर गहरी चोटें आई हैं। हमले में उनके गर्दन और रीढ़ की हड्डी को भी निशाना बनाया गया है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान की सर्जरी को सक्सेसफुली कर दिया गया है।
मुंबई पुलिस का बयान
सैफ पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करना शुरू कर दिया है। वहीं सैफ अली खान के घर के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में 3 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
Current Version
Jan 16, 2025 12:31
Edited By
Himanshu Soni