Birthday Special: बॉलीवुड की कई हसीनाएं रही हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग और अपने लुक्स से ऑडियंस के दिलों पर सालों तक राज किया. वहीं इनमें से कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड से संन्यास ले लिया और अब वो अपने परिवार के साथ अपनी जिंदगी जी रही हैं. आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, जो अपनी एक्टिंग से ऑडियंस के दिलों पर छा चुकी हैं. वहीं अब ये हसीना अपने पति और अपनी बेटी के साथ लाइफ बिता रही हैं. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस बिपाशा बसु की. चलिए आपको भी बिपाशा बसु के करियर के बारे में डिटेल में बताते हैं.
डॉक्टर बनना चाहती थीं एक्ट्रेस
बंगाली परिवार में पली-बढ़ी एक्ट्रेस बिपाशा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और एक्टिंग से की. मायानगरी में आने से पहले बिपाशा ने दिल्ली में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में रिवील किया था कि वो पढ़ाई खत्म करने के बाद डॉक्टर बनना चाहती थीं. लेकिन उनका इंटरेस्ट मॉडलिंग में जाग उठा और उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में जब वो स्कूल में थीं तो हर कोई उनसे डरता था और उन्हें लेडी डॉन बुलाता था.
यह भी पढ़ें: ‘ऑब्सेशन रोमांस नहीं…’, राधिका आप्टे ने बॉलीवुड को फिर लिया आड़े हाथ; जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस
इन फिल्मों से बनाई पहचान
साल 1996 में एक्ट्रेस ने सुपरमॉडल का कॉन्टेस्ट जीतकर मॉडलिंग की दुनिया में जगह बनाई थी. मॉडलिंग के बाद बिपाशा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. मॉडलिंग में पहचान बनाने के बाद एक्ट्रेस को बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर आने लगे थे. इसके बाद साल 2001 में आई ‘अजनबी’ फिल्म से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म से उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इसके साथ ही साल 2002 में उनकी फिल्म ‘राज’ आई थी, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म के लिए बिपाशा को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद ‘जिस्म’, ‘नो एंट्री’, ‘बरसात’, ‘धूम 2’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘गोल’, ‘रेस’, ‘बचना ऐ हसीनों’, ‘दम मारो दम’, ‘राज 3’, ‘प्लेयर्स’ और ‘रेस 2’ जैसी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
यह भी पढ़ें: ‘ये मेरी जिम्मेदारी नहीं…’, बच्चन-कपूर परिवार की लीगेसी को आगे बढ़ाने पर क्या बोले अगस्त्य नंदा?
शादी के बाद इंडस्ट्री को कहा अलविदा
साल 2015 में एक्ट्रेस ‘अलोन’ फिल्म में नजर आई थीं, इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली. इस फिल्म के बाद साल 2016 में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली थी और दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम देवी है. बिपाशा अब बॉलीवुड से दूरी बनाकर अपनी फैमिली के साथ टाइम बिता रही हैं.










