TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Bigg Boss के घर में 16 सेलेब्स कर चुके हैं मारपीट, एक ने तो पकड़ लिया था दूसरे का गला

Bigg Boss: हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिग बॉस के घर में किन लोगों ने अब तक मारपीट की है। चलिए जान लेते हैं...

Bigg Boss television stars fight in show
Bigg Boss Reality Show Celebrity Fights: टेलीविजन के मोस्ट अवटेड शो 'बिग बॉस' का दर्शको को बेहद बेसब्री से इंतजार रहता है। इन दिनों ये अपकमिंग शो खूब सुर्खियों में भी बना हुआ है। हाल ही में शो के कई प्रोमो वीडियो भी जारी किए जा चुके हैं और बहुत जल्द शो शुरू हो जाएगा। हाल ही में शो को लेकर लोगों ने डिमांड की कि बिग बॉस के घर में कुछ चीजों को नहीं होना चाहिए। इस बीच अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिग बॉस के घर में किन लोगों ने अब तक मारपीट की है। चलिए जान लेते हैं... यह भी पढ़ें- ‘सुधर जाओ नहीं तो…’, Mahadev App Case में फंसे स्टार्स को Kangana Ranaut की खुली चेतावनी

इन लोगों ने बिग बॉस के घर में की हाथापाई

1. अर्चना गौतम-सुंबुल तौकीर खान

बिग बॉस 16 के घर में अर्चना गौतम और सुंबुल तौकीर खान के बीच जमकर हाथापाई होने वाली थी, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने ऐसा नहीं होने दिया और दोनों को शांत किया।

2. करण कुंद्रा-प्रतीक सहजपाल

करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 में नजर आए थे। शो के घर में इन दोनों के बीच फाइट देखने को मिली थी।

3. मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह

बिग बॉस के घर में मधुरिमा तुली ने विशाल आदित्य सिंह को फ्राइंग पैन से पीटा था।

4. कुशाल टंडन-वीजे एंडी

कुशाल टंडन और वीजे एंडी के बीच भी शो के घर में लड़ाई हुई थी और इस वजह से कुशाल टंडन को घर से बाहर भी जाना पड़ा था।

5. सिद्धार्थ शुक्ला-असीम रियाज

बिग बॉस के घर में इन दोनों के बीच भी हाथापई देखने को मिली थी।

6. बानी जे-लोपामुद्रा राउत

शो के घर में बानी जे और लोपामुद्रा राउत के बीच भी लड़ाई हो चुकी है।

7. अर्चना गौतम-शिव ठाकरे

बिग बॉस के घर में अर्चना गौतम ने शिव ठाकरे का गला पकड़ लिया था।

8. सिंबा नागपाल-उमर रियाज

बिग बॉस 15 में दोनों के बीच झगड़ा देखने को मिला था।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.