Bigg Boss OTT 3 Mid Week Elimination: ‘बिग बॉस ओटीटी 3‘ (Bigg Boss OTT 3 Mid Week Elimination) इन दिनों दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है। शो में घर वाले और बाहर वाले के बीच चल रहे मजेदार गेम से लोग काफी एंटरटेन हो रहे हैं। इस बीच लोग यह भी जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि दूसरे हफ्ते के मिड वीक इविक्शन में कौन घर से बेघर होगा? जाहिर है कि दूसरे हफ्ते के पहले ही दिन मिड वीक नॉमिनेशन टास्क हुआ था, जिसमें कुल 6 लोग घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। ये 6 सदस्य चंद्रिका दीक्षित (वड़ा पाव गर्ल), मुनीषा खटानी, विशाल पांडे, शिवानी कुमारी, पौलोमी दास और नैजी हैं। इन 6 सदस्यों में से आज कौन शो से बाहर होने वाला है उस सदस्य का नाम सामने आ गया है।
इस बार बदल गया नियम
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में इस बार होस्ट के साथ काफी कुछ बदल गया है। सलमान खान की जगह शो में नए होस्ट अनिल कपूर बनकर आए हैं। वहीं इस बार एक हफ्ते में दो इविक्शन देखने को मिल रहे हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो एक इविक्शन मिड वीक में हो रहा है, जबकि दूसरा इविक्शन वीकेंड के वार पर हो रहा है। पिछले हफ्ते दो सदस्य घर से बेघर हो चुके हैं। जहां नीरज गोयत को मिड वीक में जनता के फैसले से घर से बेघर होना पड़ा था तो वहीं वीकेंड का वार में पायल मलिक नॉमिनेट हुईं थी। अब दूसरे हफ्ते के मिड इविक्शन में बाहर होने वाले सदस्य का नाम सामने आ गया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: पिता की मार सही, खर्च चलाने के लिए बना माली; आज टॉम क्रूज की दुनिया दीवानी
ये सदस्य हुआ घर से बेघर
बिग बॉस से जुड़े अपडेट्स देने वाले सोशल मीडिया एक्स पेज ‘द खबरी’ ने मिड वीक में घर से बेघर होने वाले तीसरे सदस्य का नाम बता दिया है। ये सदस्य कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस पौलोमी दास हैं, जिनका सफर शो से जल्द ही खत्म होने वाला है। बता दें कि लाइव वोटिंग ट्रेंड में सबसे कम वोट मुनीषा खटवानी को मिले थे। माना जा रहा था कि मुनीषा मिड वीक में एलिमिनेट हो सकती हैं। हालांकि शो से जुड़े अपडेट के मुताबिक, इस हफ्ते मुनीषा नहीं बल्कि पौलोमी घर से आउट हो रही हैं।
EXCLSUIVE AND CONFIRMED #PoulomiDas has been ELIMINATED from the house
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 2, 2024
शिवानी कुमारी संग हुई फाइट
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के घर में पौलोमी दास और शिवानी कुमारी का झगड़ा काफी फेमस रहा है। घर में दोनों के कई बार झगड़े हो चुके हैं। पिछले हफ्ते ही एक टास्क के दौरान शिवानी कुमारी से धक्का खाकर पौलोमी जमीन पर गिर गईं थी। इससे उन्हें काफी चोट आ गई थी। इसके बाद पौलोमी और शिवानी में काफी तू-तू मैं-मैं देखने को मिली थी। हालांकि पिछले ही एपिसोड में पौलोमी ने शिवानी की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था। ये दोस्ती आगे तक जा पाती इससे पहले ही कहा जा रहा है कि पौलोमी घर से बेघर हो रही हैं।