---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss Kannada 12 क्यों हुआ बंद? सेट भी सील; किच्चा सुदीप के शो के सभी कंटेस्टेंट्स हुए बेघर

Bigg Boss Kannada 12: किच्चा सुदीप का बिग बॉस 12 कन्नड़ शो शुरू होते ही बंद हो गया है. शो के सेट को सील कर दिया गया है. वहीं सभी कंटेस्टेंट्स को भी घर से बाहर निकाल दिया गया है. चलिए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 8, 2025 11:21
Bigg Boss kannada 12, bigg boss kannada, kannada bigg boss
'बिग बॉस कन्नड़ 12' शुरू होते ही हुआ बंद

Bigg Boss Kannada 12: साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप का रियलिटी शो ‘बिग बॉस कन्नड़ 12’ को अभी टेलीकास्ट किया गया था. वहीं टीवी पर दस्तक देते ही शो को ऑफ एयर कर दिया गया है. इसके साथ ही बिग बॉस कन्नड़ 12 के सेट को सील भी कर दिया गया है. शो के कंटेस्टेंट्स को भी घर से बाहर निकाला गया. दरअसल किच्चा सुदीप का शो सरकारी कार्रवाई में फंस गया है. पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने के लिए अधिकारियों ने ‘बिग बॉस कन्नड़ 12’ के सेट को सील कर दिया है. फिलहाल शो को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

क्या है पूरा मामला?

टाइम्स नवभारत की रिपोर्ट के अनुसार 7 अक्टूबर को कर्नाटक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शो के स्टूडियो को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस ने रात में आकर बिग बॉस के घर में बैरिकेडिंग करके सेट को सील कर दिया. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पर्यावरण नियमों के उल्लंघन के चलते ये कदम उठाया. जांच में पाया गया कि बिग बॉस की साइट पर 2 डीजल जनरेटर चल रहे थे, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा था. इसके बाद बोर्ड ने सभी गतिविधियों को रोकने का आदेश दिया, जिसके बाद बिग बॉस के घर की लाइट्स भी काट दी गई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘हमने डिजाइनर कपड़े दिए फिर भी…’, Bigg Boss 19 में शहबाज ने एल्विश यादव पर निकाली भड़ास

कहां गए कंटेस्टेंट्स?

बिग बॉस के घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को भी घर से जल्द ही निकाला जाएगा. सभी कंटेस्टेंट्स को ईगलटन रिजॉर्ट ले जाया गया है. बिग बॉस के सेट को पूरी तरह से खाली कर दिया गया है. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है और पर्यावरण मानकों का पालन करने के लिए साइट पर काम नहीं हो जाता, तब तक सेट को खाली रखा जाएगा. इसके बाद निर्देश के अनुसार ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी. हालांकि अभी तक कोई सूचना सामने नहीं आई है कि ये शो वापस से शुरू होगा भी या नहीं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के नए कैप्टन के 3 दावेदार कौन, कैप्टेंसी टास्क में किसे-किसे नहीं मिला मौका?

कन्नड़ फैंस के लिए बड़ा झटका

बता दें बिग बॉस देखने वाले ऑडियंस काफी भारी संख्या में है. कन्नड़ के लोगों के बीच किच्चा सुदीप का ये रियलिटी शो काफी हिट है. हर साल इस शो में कन्नड़ इंडस्ट्री के जाने-माने सेलेब्स पार्टिसिपेट करते हैं. पूरे कर्नाटक में शो को अच्छी TRP मिलती है. शो के शुरू होते ही बंद हो जाना कन्नड़ फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

First published on: Oct 08, 2025 08:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.