Bigg Boss 19 Latest Update: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ अपने प्रीमियर के बेहद करीब है। शो के शुरू होने में सिर्फ तीन दिन का समय रह गया है। ऐसे में अब फैंस में शो के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। इस बीच शो को लेकर एक और बड़ा अपडेट आया है। बिग बॉस से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है।
24 अगस्त को होगा प्रीमियर
इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि रेसलिंग किंग द अंडरटेकर कथित तौर पर रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ की टीम से बात कर रहे हैं। शो के 19वें सीजन का प्रीमियर 24 अगस्त को होगा। हालिया, रूमर्स हैं कि इस साल के आखिर तक नवंबर के आस-पास शो में बतौर वाइल्डकार्ड उनकी एंट्री हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि वो 1-2 हफ्ते के लिए आ सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Megastar Chiranjeevi ने बर्थडे से पहले फैंस को दिया खास गिफ्ट, Vishwambhara की पहली झलक देख क्या बोले यूजर्स?