Bigg Boss 19 Winner: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो के फिनाले में अब बस दो ही दिन दूर है. हर किसी को बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच अब शो के विनर को लेकर इंटरनेट पर कुछ सुगबुगाहट सुनने को मिली है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी क्या चर्चा हो रही है? तो आइए जानते हैं…
तहलका का वीडियो आया सामने
दरअसल, बिग बॉस 17 के चर्चित कंटेस्टेंट तहलका भाई उर्फ सनी आर्या का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तहलका ने कहा कि बिग बॉस 19 के मेकर्स गौरव खन्ना को विनर नहीं बनने देंगे. तहलका के वीडियो की अगर बात करें तो उन्होंने अपने इस वीडियो में कहा कि बिग बॉस 19 से निकलकर आई है बहुत जबरदस्त खबर.
क्या बोले तहलका?
तहलका ने कहा कि इसे आप तहलका खबर कह सकते हो? बहुत लोग उम्मीद लगाकर बैठे कि बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना को जीतवाने वाले हैं, लेकिन आज पांच बजकर इक्कीस मिनट पर घंटी बजती है मेरे पास कि सनी भाई प्लेन चेंज कर दिया इन्होंने. तहलका ने आगे कहा कि अब ये किसी और को जीतवा रहे हैं, ऐसा सौ प्रतिशत तय हो चुका है.
जिस दिन ट्रॉफी मिलने वाली है… तहलका
तहलका ने आगे कहा कि आखिरी दिनों में, जिस दिन ट्रॉफी मिलने वाली है, उससे एक दिन पहले कुछ बदल जाए, तो अलग बात है, लेकिन जो खबर आई है, वो पक्की आई है. तहलका ने कहा कि जो बंदा डिजर्व करता है, उसे आप दबाकर वोट करो कि इनका दिमाग घूम जाए, मैं नाम नहीं लूंगा.
कौन होगा शो का विनर?
तहलका ने कहा कि खबर पक्की आई है कि ये जीके भाई को नहीं जीतवा रहे. बाकी देखों क्या होता है? तहलका ने और क्या कहा इसके लिए आप उनके वीडियो को देख सकते हैं. अब उनका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि तहलका ने किसी विनर का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन देखने वाली बात होगी कि शो का विनर कौन बनता है?
यह भी पढ़ें- Dhurandhar में किसने निभाया Uzair Baloch का किरदार, कौन है ये खूंखार गैंगस्टर, जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल?










