---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19: इस वीकेंड किस पर होगा सलमान खान का वार? 6 कंटेस्टेंट्स का भाईजान करेंगे हिसाब

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का ये वीकेंड का वार 6 कंटेस्टेंट्स के लिए भारी हो सकता है. शहबाज को शो के होस्ट से मजाक को लेकर वार्निंग मिल सकती है. बाकी कंटेस्टेंट्स को भी सलमान खान के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है. अब कौन-कौन इस बार सलमान के निशाने पर होगा? चलिए देखते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Oct 3, 2025 17:27
Bigg Boss 19, Salman Khan
सलमान खान इन सब कंटेस्टेंट्स की लगाएंगे क्लास. (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: कलर्स के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हाई वोल्टेज ड्रामा ना हो, ये तो मुमकिन ही नहीं है। इन कंटेस्टेंट्स को चाहे जितना मर्जी समझा लिया जाए, लेकिन ये अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। ऐसे में सलमान खान ही इकलौते ऐसे शख्स हैं, जो इन सबको हैंडल करने का दम रखते हैं। बॉलीवुड के दबंग खान के सामने ये सभी कंटेस्टेंट्स भी सीधे हो जाते हैं। इस वीकेंड का वार जो नहीं सुधरे हैं, उन्हें भी सलमान खान सुधार देंगे। हो सकता है कि इस हफ्ते सलमान खान ‘बिग बॉस 19’ के 6 कंटेस्टेंट्स की एक के बाद क्लास लगा दें। अब ये 6 कंटेस्टेंट्स कौन हैं जिनके लिए वीकेंड का वार खतरनाक होने वाला है? चलिए जानते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘अश्लील फोटो भेजो…’, अक्षय कुमार की बेटी से बदतमीजी; खिलाड़ी ने महाराष्ट्र के CM से लगाई गुहार

---विज्ञापन---

नेहल और अशनूर पर होगा सलमान का वार

सबसे पहले नेहल चुडासमा ही सलमान की टारगेट बन सकती हैं। नेहल जबसे सीक्रेट रूम से बाहर आई हैं, वो लगातार तान्या मित्तल को टारगेट कर रही हैं। नेहल ने तान्या की स्ट्रगल को लेकर जो कुछ कहा है, वो उनकी बैंड बजवा सकता है। नेहल ने कहा कि तान्या को स्ट्रगल नहीं करना पड़ा और उनको सब कुछ सजा-सजाया थाली में मिला है। अब उनके इस कमेंट की वजह से वो सलमान के गुस्से का सामना कर सकती हैं। अशनूर कौर भी पिछले 2 हफ्तों से सलमान के निशाने पर हैं। इस बार भी वो अभिषेक बजाज के हर झगड़े में जबरदस्ती घुसने के चक्कर में डांट खा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Kajol पर ‘सिंदूर खेला’ में एक शख्स ने मारा झपट्टा, डर के कारण फटी रह गईं ‘लेडी सिंघम’ की आंखें

---विज्ञापन---

अभिषेक और अमाल के झगड़े पर सलमान करेंगे बात

अभिषेक बजाज और अमाल मलिक का सलमान खान के निशाने पर आना तो तय है। इन दोनों ने टास्क के दौरान जो झगड़ा किया है, उसके बाद शो के होस्ट इनकी अच्छे से क्लास लगाने वाले हैं। दोनों अग्रेशन में शो के नियम भूल गए हैं और अब सलमान खान इन दोनों को सारे कायदे कानून अच्छे से याद दिलाएंगे। प्रणीत मोरे ने भी एक झगड़े में शहबाज बदेशा को टॉमी (कुत्ता) कहा था। अब प्रणीत का ये कमेंट सलमान खान को फटकार लगाने पर मजबूर करने के लिए काफी है। वैसे भी सलमान उन पर मारे जोक्स के लिए प्रणीत को रोस्ट करते रहते हैं। इन सबके अलावा जीशान कादरी भी लपेट में आ सकते हैं।

जीशान कादरी भी खतरे में

जीशान कादरी के घर में रिश्ते कैसे हैं, उस पर सलमान खान को बात करते हुए देखा जा सकता है। नेहल की तान्या से इनसिक्योरिटी और अमाल-अभिषेक की लड़ाई, इस वीकेंड का वॉर की हाईलाइट हो सकते हैं। बाकी एविक्शन की बात करें तो जीशान कादरी और नीलम गिरी में से किसी एक के शो से बाहर होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस हफ्ते वीकेंड का वार पर एल्विश यादव भी गेस्ट बनकर आने वाले हैं।

First published on: Oct 03, 2025 05:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.