---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19: Abhishek ने Farhana को गोद में उठाया, किस बात पर भड़के सब घरवाले?

Bigg Boss 19: बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक बजाज ने फरहाना को अपनी गोद में उठा लिया जिसके बाद घर के सभी लोग उनसे नाराज हो गए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Sep 5, 2025 13:00

Bigg Boss 19: बिग बॉस के इस सीजन में हर दिन ही घर में किसी न किसी बात पर लड़ाई झगड़े लगे ही रहते हैं लेकिन अभी तक किसी को भी फिजिकली किसी से कोई दिक्कत नहीं हुई थी जिसका भी रिकॉर्ड अब टूट गया है। कैसे हम आपको बताएंगे और इसपर घरवालों का क्या रिएक्शन था ये भी साझा करेंगे। 

यह भी पढ़ें: ‘शादी रोक दी, बस शो से लड़कर न आएं…’, Awez Darbar और Nagma Mirajkar को लेकर ये क्या बोल गए इस्माइल दरबार?

---विज्ञापन---

क्या था कप्तानी का टास्क? 

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में कप्तान के चुनाव के लिए बसीर और अभिषेक को एक टास्क दिया गया था। इस टास्क में दोनों को अलग-अलग रंग के रिबन्स दिए गए थे और घर के बाकी सदस्यों को एक-एक स्टूल पर बैठा दिया गया था। शर्त ये थी कि, दोनों कंटेस्टेंट्स को ये रिबन्स सभी सदस्यों की स्टूल्स पर बांधने थे और जिसके रिबन्स सबसे ज्यादा सदस्यों के स्टूल पर बंधा होता वो इस खेल का विजेता और घर का अगला कप्तान घोषित होगा। इस खेल को जीतकर अगले हफ्ते के कप्तान बसीर बन गए। 

अभिषेक ने ये क्या हरकत कर दी? 

दरअसल खेल के दौरान अभिषेक ने फरहाना के स्टूल पर अपना रिबन बांधने के लिए उन्हें उनकी स्टूल से उठाना चाहा और जब वो नहीं हटी तो अभिषेक ने उन्हें अपनी गोद में उठा लिया। इस बात पर घर के सभी लोग उनसे बहुत नाराज हो गए। गौरव और कुनिका ने अभिषेक को डांटा की वो इस तरह से किसी लड़की को उसकी इजाजत के बगैर छू नहीं सकते। फरहाना भी उनसे बहुत नाराज हुई और बहुत कड़े शब्दों में उअभिषेक से बात न करने की इच्छा जाहिर की। 

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या प्रतिक्रिया दी? 

सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर दर्शक अपनी राय बढ़-चढ़कर रख रहें हैं। लोगों का ये मानना है कि अभिषेक ने जो किया वो बिल्कुल गलत था और उन्होंने उसके लिए तुरंत फरहाना के पैर छू कर माफी भी मांग ली। इसलिए फरहाना को भी उन्हें माफ कर देना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: ‘तुम्हारा ईगो हैंडल नहीं कर पाऊंगी…’, Tanya Mittal से ये क्यों बोलीं Kunicka? मां-बेटी जैसे रिश्ते में पड़ी फूट?

First published on: Sep 05, 2025 01:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.