---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 में पहले दिन ही शुरू हुआ रोमांस? Nehal Chudasama ने एक में दिखाई दिलचस्पी, दूसरे को किया रिजेक्ट

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में इस बार किसकी जोड़ी बन सकती है? अब उसे लेकर खुलासा हुआ है। इस शो में पहले दिन ही रोमांस की हवा चलती हुई महसूस हुई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Aug 25, 2025 13:47
Bigg Boss 19
बिग बॉस 19 में किसकी बन सकती है पहली जोड़ी? (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में हर साल किसी न किसी को प्यार तो हो ही जाता है। इस बार भी घर में रोमांस देखने को मिल सकता है और इसका हिंट ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में ही दे दिया गया है। सलमान खान के सामने घर में एंट्री लेने से पहले ही कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच रोमांस शुरू हो गया। 2018 में फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम कर चुकीं पॉपुलर मॉडल नेहल चुडासमा ने आते ही एक लड़के में दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी है।

नेहल चुडासमा के लिए हुई 2 हॉट लड़कों की एंट्री

आपको बता दें, ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में स्टेज पर सलमान खान ने नेहल चुडासमा से सवाल किया कि उन्हें किस तरह के लोग पसंद हैं? शो के होस्ट को अपनी पसंद बताते हुए नेहल चुडासमा ने कहा, ‘मैं फिटनेस में हूं, तो मुझे फिटनेस से जुड़े लोग बहुत पसंद हैं। उनकी मस्कुलर बॉडी होनी ही चाहिए और वो अपनी जिंदगी में कड़ी मेहनत करते हों।’ सलमान ने नेहल चुडासमा की पसंद जानते ही शो में 2 हैंडसम और फिट लड़कों की एंट्री करवा दी।

---विज्ञापन---

नेहल चुडासमा ने पहले ही दिन इस लड़के को किया रिजेक्ट

अभिषेक बजाज और बसीर अली ने धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ शो में एंट्री ली। इसके बाद नेहल चुडासमा ने बताया कि उन्हें अभिषेक बजाज या बसीर अली किसका परफॉर्मेंस पसंद आया? नेहल ने परफॉरमेंस के हिसाब से बसीर अली को चुन लिया। इतना ही नहीं इसके बाद अभिषेक बजाज और नेहल चुडासमा के बीच तनाव शुरू हो गया। नेहल ने अभिषेक से कहा कि आगे शायद वो उन्हें चुन लें। जिसका जवाब अभिषेक ने बेहद ही रूखे अंदाज में दिया। यानी रिजेक्शन के बाद हो सकता है कि दोनों में ज्यादा न बने।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘टेस्ट ड्राइव’ पर है Awez Darbar और Nagma Mirajkar का रिश्ता, कौन है ज्यादा डोमिनेटिंग?

बसीर से फ्लाइंग किस मिलने पर नेहल हुईं इम्प्रेस

आपको बता दें, इसके बाद नेहल के लिए अभिषेक और बसीर के बीच एक और टास्क करवाया गया। 30 सेकंड में दोनों एक्टर्स को फिटनेस की झलक दिखाने का मौका मिला। दोनों शर्टलेस हुए और बसीर ने पुश-अप लगाए और बसीर ने इस दौरान नेहल को फ्लाइंग किस भी दीं। इसके बाद जजमेंट में नेहल ने बसीर को चुन लिया। वो न सिर्फ बसीर की फिटनेस बल्कि उनकी फ्लाइंग किस से काफी इम्प्रेस नजर आईं। अब हो सकता है कि ‘बिग बॉस’ के घर में इन दोनों के बीच नजदीकियां देखने को मिले।

First published on: Aug 25, 2025 01:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.