---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 के वो 5 मास्टरमाइंड, जिन्होंने पहले ही हफ्ते में कंटेस्टेंट्स को उंगली पर नचाया

Bigg Boss 19 में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जो अपने मास्टर स्ट्रोक से गेम के मास्टरमाइंड बन गए हैं। सोशल मीडिया पर ऑडियंस इन कंटेस्टेंट्स के गेम को पसंद भी कर रही है। चलिए आपको भी बताते हैं लिस्ट में किन-किन सदस्यों का नाम शामिल है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Aug 30, 2025 11:05

Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 सुर्खियों में छाया हुआ है। पहले हफ्ते में ही ऑडियंस को शो में काफी मसाला देखने को मिला। चाहे नॉमिनेशन टास्क हो या फिर कैप्टेंसी टास्क, ऑडियंस को भरपूर ड्रामा देखने को मिला है। वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जो पहले ही दिन से गेम खेलते नजर आ रहे हैं। आज हम आपको उन कंटेस्टेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो शो में मास्टरमाइंड बनकर उभर रहे हैं। चलिए आपको भी बताते हैं घर के वो कौन-कौन से 5 मास्टरमाइंड हैं जो बाकी कंटेस्टेंट्स को अपनी उंगली पर नचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सीक्रेट रूम से आकर Farhana Bhat ने खोले घरवालों के राज, गौरव-जीशान की कराई सुलह

---विज्ञापन---

Gaurav Khanna

अनुपमा फेम स्टार गौरव खन्ना शो में पहले ही दिन से गेम खेलते नजर आ रहे हैं। हाल ही में हुए कैप्टेंसी टास्क में भी गौरव की स्ट्रैटजी अलग ही देखने को मिली, जिससे साबित हो गया कि वो घर के मास्टरमाइंड बन गए हैं। कैप्टेंसी के टास्क को गौरव ने अच्छे से समझा और बेहतरीन ढंग से परफॉर्म कर ऑडियंस का दिल भी जीत लिया।

Zeishan Quadri

गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम जीशान कादरी भी बिग बॉस के घर के इस गेम को अच्छे से समझ गए हैं। वो घर में बाकी कंटेस्टेंट्स को बड़े अच्छे से इंफ्लुएंस भी करते दिखाई दे रहे हैं जो उनके गेम के लिए ही अच्छा लग रहा है। बीते पिछले एक हफ्ते में जीशान की स्ट्रेटजी देखकर लगा है कि वो मास्टरमाइंड तो हैं हीं, बल्कि वो फाइनलिस्ट भी बन सकते हैं।

Baseer Ali

कैप्टेंसी टास्क के दौरान बसीर भी घर के मास्टरमाइंड बनकर चमके। टास्क का संचालक बनकर बसीर ने बाकी सभी कंटेस्टेंट्स को अपने लपेटे में ले लिया और उनके मुताबिक ही घर का कैप्टन भी चुना गया। ऑडियंस को भी बसीर का गेम मजबूत लग रहा है।

Farhana Bhat

पहले ही दिन सीक्रेट रूम पहुंची फरहाना भट्ट अब घर में वापस आ गई हैं। वहीं घर में वापसी के लिए उनका भी एक मास्टर स्ट्रोक ऑडियंस को देखने को मिला। जहां ऐप रूम के एक्सेस के लिए उन्होंने तान्या मित्तल को ना चुनकर गौरव खन्ना को चुना और जिससे पूरा गेम ही पलट गया। फरहाना ने घर में वापसी करते ही साबित कर दिया कि वो भी मजबूत कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हैं।

Abhishek Bajaj

अभिषेक बजाज भी घर के मास्टरमाइंड के रूप में सामने आ रहे हैं। वो भी घर में अपने मास्टर स्ट्रोक से ऑडियंस का दिल जीतते नजर आ रहे हैं। चाहे कुनिका सदानंद हों या फिर नेहल चुडासमा, अभिषेक बेहद अच्छे तरीके से कंटेस्टेंट्स को डील कर रहे हैं। अभिषेक ने कैप्टेंसी टास्क में बेहद अच्छे ढंग से गेम खेला और खुद को मास्टरमाइंड की टीम में शामिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में सलमान खान ने अमाल मलिक को दिया सरप्राइज, शो में खास इंसान को किया इनवाइट

First published on: Aug 30, 2025 10:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.