Bigg Boss 19 Grand Finale: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने फिनाले से चंद कदम दूर रह गया है. शो के ग्रैंड फिनाले को लेकर हर कोई बेहद एक्साइटेड है. इस बीच अब शो के विनर को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं. हर कोई अपने चाहने वाले को सपोर्ट कर रहा है. इस बीच जमकर चर्चा हो रही थी कि इस सीजन के विनर गौरव खन्ना हो सकते हैं, लेकिन फिनाले से पहले पूरा गेम पलटता नजर आ रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे? तो आइए जानते हैं कि कैसे?
फिनाले से पहले होगा खेला
दरअसल, बिग बॉस 19 से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले पॉपुलर एक्स पेज बिग बॉस तक ने अपने अकाउंट पर शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को लेकर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में बिग बॉस तक का पोल है और सवाल किया गया है कि कौन होगा विनर? इसमें इस पोस्ट को रिट्वीट और लाइक का ऑप्शन दिया गया है.
#BiggBoss_Tak Poll: Who Deserves to WIN #BB19
— BBTak (@BiggBoss_Tak) December 6, 2025
Retweet 🔃 & Like ❤️ If #FarrhanaBhatt will WIN #BiggBoss19
Poll to end Sunday, 12noon.#BB19WithBBTak pic.twitter.com/RcEcuKvXBt
ऑनलाइन वोटिंग ट्रेंड्स
हर किसी ने अपने चाहने वाले को सपोर्ट किया है, लेकिन ऑनलाइन वोटिंग ट्रेंड्स के अनुसार अगर देखें, तो फरहाना आगे चल रही हैं. फरहाना का सबसे आगे होना इस बात का संकेत कर रहा है कि वो भी विनर की रेस में पीछे नहीं हैं और बिग बॉस 19 के इस सीजन की विजेता बन सकती हैं. हालांकि, अभी ऑफिशियली कुछ भी सामने नहीं आया है.
#FarrhanaBhatt ne poora season heart, honesty aur fearless game ke sath jeeta bina mask, bina fake drama! Ladai bhi bina kise ke darr ke kari ho chahe wo #SalmanKhan ho ya #BiggBoss kisi ka darr nahi
— R J DHEERAJ (@rjdheeraj6) December 6, 2025
#FarrhanaBhatt𓃵 THE WINNERRRRR
— S.O.N.I.A (@Sonia_98_13) December 6, 2025
🚨 BIGG BOSS 19 VOTING TREND ALERT! 🔥
— Trending_Tales (@Trending_Tales3) December 6, 2025
Farrhana Bhatt DOMINATING 1st 👑 | Amaal Mallik 2nd 🎤 | Tanya Mittal 3rd 💥
Fan power surging – polls show OUR queens leading! Vote NON-STOP on JioCinema till Dec 7th! 🏆#FarrhanaForWinner #TeamAmaal #TanyaMittal #BB19Finale #BiggBoss19 pic.twitter.com/zXz8jtP8HM
Gaurav has won the car, Tanya has won the offer of TV serial…so I think farhana will win bcoz thy won't let her go empty handed…
— Moneyearningapps (@Followforf26981) December 6, 2025
Farrhana for the WIN#FarrhanaBhatt 💯🏆
— Ritvik Saxena (@imritvik) December 6, 2025
क्या बोले यूजर्स?
इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने ट्वीट किया कि गौरव ने कार जीत ली है, तान्या ने टीवी सीरियल का ऑफर जीत लिया है, तो मुझे लगता है कि फरहाना जीतेगी क्योंकि वे उसे खाली हाथ नहीं जाने देंगे. फरहाना को लेकर लगातार यूजर्स कुछ ना कुछ पोस्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि ट्रॉफी, फरहाना ही ले जाएगी.
कब है शो का फिनाले?
बता दें कि बिग बॉस 19 का फिनाले कल यानी 7 दिसंबर को होने वाला है. शो के फिनाले का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस वक्त शो में टॉप पांच कंटेस्टेंट्स मौजूद है, जिसमें गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और प्रणीत मोरे शामिल हैं. अब देखने वाली बात होगी कि इन पांचों में विनर कौन बनता है?
यह भी पढ़ें- Year Ender 2025: इन सेलेब्स के लिए खराब साबित हुआ 2025, घर में छाया मातम, लिस्ट में देओल फैमिली का भी नाम










