---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 के 5 नेगेटिव कंटेस्टेंट्स, जिनकी आवाज ही ऑडियंस को कर रही इरिटेट

Bigg Boss 19 में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जो काफी नेगेटिव दिखाई दे रहे हैं। फैंस को भी उनकी आवाज काफी इरिटेटिंग लग रही है। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किस-किस सदस्य का नाम शामिल है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 2, 2025 08:46

Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। शो के दूसरे हफ्ते में ही कंटेस्टेंट्स ने घर में कोहराम मचा दिया है। जहां कुछ लोग ऑडियंस को पॉजिटिव वाइब्स दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ काफी नेगेटिव लग रहे हैं। इन नेगेटिव कंटेस्टेंट्स की आवाज ही ऑडियंस को काफी इरिटेट कर रही है। हाल ही में फरहाना भट्ट और बसीर अली की लड़ाई भी ऑडियंस को देखने को मिली। इस लड़ाई की वजह से घर का माहौल ही बदल गया। चलिए आपको उन कंटेस्टेंट्स के बारे में बताते हैं जो काफी नेगेटिव लग रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: पहले हफ्ते के टॉप कंटेस्टेंट्स कौन हैं? ऑनलाइन रैंकिंग में सामने आए ये 6 नाम

---विज्ञापन---

Farhana Bhat

फरहाना भट्ट शो में काफी बवाल मचाए हुए हैं। सीक्रेट रूम से वापस आने के बाद फरहाना काफी एग्रेसिव हो गई हैं। लेटेस्ट एपिसोड में भी वो कुनिका, नीलम और बसीर से काफी लड़ती-झगड़ती दिखाई दीं। एक समय तक ये घमासान देखने में काफी अच्छा लगा लेकिन बाद में ये काफी इरिटेटिंग लगने लगा।

Baseer Ali

बिग बॉस के घर में बसीर अली भी काफी नेगेटिव वाइब्स देते नजर आ रहे हैं। फरहाना के साथ हुई लड़ाई में वो भी काफी एग्रेसिव दिखाई दिए। वहीं असेंबली रूम से बाहर आने के बाद भी बसीर घर के सभी सदस्यों को अपशब्द बोलते नजर आए जो अब काफी इरिटेटिंग लग रहा है।

Tanya Mittal

तान्या मित्तल तो शुरुआत से ही फैंस की नजरों में खटकती नजर आ रही हैं। तान्या ने पहले ही दिन से अपना गेम खेलना शुरू कर दिया था। हालांकि घरवालों ने उनके गेम को पहचानते हुए उनकी पोल भी खोल दी थी। तान्या भी घरवालों के बीच आग लगाती नजर आ रही हैं, जिससे वो भी नेगेटिव लग रही हैं।

Kunicka Sadanand

कुनिका शुरुआती दिनों में काफी पॉजिटिव लग रही थीं, लेकिन कैप्टन बनने के बाद से ही उनके बिहेवियर में काफी बदलाव देखने को मिला। हाल ही में ही फरहाना के साथ लड़ाई के दौरान भी कुनिका उन्हें खूब बुरा-भला बोलती दिखाई दी थीं।

Abhishek Bajaj

अभिषेक बजाज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अभिषेक भी शो में काफी एग्रेसिव और नेगेटिव दिख रहे हैं। भले ही वो अपने लिए स्टैंड लेते नजर आए लेकिन उनके बोलने का तरीका सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आ रहा है। ये ही वजह है कि वो भी नेगेटिव वाइब्स दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में दोहराया सीजन 2 का इतिहास, Baseer Ali और Farhana Bhat की लड़ाई में हो गई हदें पार

First published on: Sep 02, 2025 08:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.