Bigg Boss 19 Final Predictions: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो अपने फिनाले के बेहद करीब है. ऐसे में हर कोई बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. शो के विनर को लेकर लोगों में अलग ही एक्साइटमेंट भी देखी जा रही है. हर कोई अपने चहेते को सपोर्ट करने में लगा है. इस बीच अब शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स के बारे में जान लेते हैं, जो बिग बॉस 19 की ट्रॉफी के हकदार हैं. आइए जानते हैं कि कौन हैं शो के टॉप थ्री कंटेस्टेंट्स?
कौन हैं बिग बॉस 19 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स?
- गौरव खन्ना
- फरहाना भट्ट
- प्रणीत मोरे
गौरव खन्ना
टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना की अगर बात करें तो गौरव ने सलमान खान के शो में अपनी मजबूत पकड़ बनाकर रखी है. शो में गौरव ने हर एक टास्क और सिचुएशन को बेहद शानदार ढंग से हैंडल किया और एक शानदार प्लेयर की तरह इस गेम को खेला. हालांकि, इस दौरान कंटेस्टेंट्स ने गौरव को चुनौती भी दी, लेकिन गौरव ने बेहद समझदारी से अपने गेम को खेला और अपनी इमेज को बरकरार रखा. उम्मीद की जा रही है कि गौरव शो के विनर हो सकते हैं.
My Prediction for #BiggBoss19#GauravKhanna :– (Winner) #FarrhanaBhatt :– (Runner-Up) #PranitMore :– (3rd Place) #AmaalMallik :– (4th Place) #TanyaMittal :– (5th Place)
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) December 3, 2025
फरहाना भट्ट
बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट की बात करें तो कहा जा रहा है कि फरहाना भट्ट शो की रनर-अप रह सकती है. शो में फरहाना का गेम बेहद उतार-चढ़ाव वाला रहा है, लेकिन फिर भी उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. इस दौरान फरहाना को घरवालों की आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा, लेकिन फिर भी फरहाना ने अपनी इमेज को कायम रखा. फरहाना को दर्शकों का प्यार भी मिला है और उम्मीद है कि फरहाना शो में रनर-अप रह सकती हैं.
प्रणीत मोरे
इसके अलावा अगर सलमान खान के शो के तीसरे टॉप कंटेस्टेंट की बात करें तो इसमें प्रणीत मोरे का नाम शामिल है. भले ही प्रणीत को घर में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उन्हें हर एक कदम फूंक-फूंक कर रखना पड़ा, लेकिन प्रणीत ने अपने गेम को बेहद ढंग से खेला है. माना जा रहा है कि प्रणीत शो में तीसरे नंबर पर रह सकते हैं.
कब होगा फिनाले?
अभी किसी भी कंटेस्टेंट को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं है. शो के फिनाले में ही पता लगेगा कि शो के असली टॉप 3 और विनर कौन हैं? इसके लिए सबको बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले का इंतजार करना होगा. बता दें कि सलमान खान के शो का फिनाले 7 दिसंबर को होगा.
यह भी पढ़ें- ‘मैं शादी की पुष्टि…’, Vijay Deverakonda संग शादी पर क्या बोलीं Rashmika Mandanna?










