---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘तलवे चाटने हैं आपको…’, फरहाना भट्ट ने ‘बिग बॉस 19’ में खोया आपा, कुनिका को दे डाली धमकी

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में जबरदस्त तमाशा होने वाला है. अब कुनिका और फरहाना जमकर नेशनल टीवी एक-दूसरे से लड़ती हुई नजर आएंगी. इन दोनों के बीच गर्मागर्मी देखकर दर्शक भी हिल जाएंगे. चलिए देखते हैं कि अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 24, 2025 19:26
Bigg Boss 19, Kunicka, Farhana Bhatt
'बिग बॉस 19' में होगा जबरदस्त हंगामा. (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: टीवी के सबसे बड़े कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हाई वोल्टेज ड्रामा ना हो ये कैसे हो सकता है? इस शो में अक्सर बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज आकर खूब तमाशे करते हैं और फिर जिंदगी उन्हें उनकी इन्हीं हरकतों से याद रखा जाता है. इस सीजन में भी लड़ाई-झगड़ों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. अब घर में एक बड़ा तमाशा देखने को मिलने वाला है. ‘बिग बॉस 19’ में अब दो फीमेल कंटेस्टेंट्स के बीच जंग होने वाली है, जिसे देखकर दर्शक भी चौंक उठेंगे. कुनिका सदानंद पिछले एक हफ्ते से किसी से ज्यादा झगड़ा करते हुए नजर नहीं आई हैं, लेकिन अब उनकी फरहाना भट्ट से लड़ाई होने वाली है.

यह भी पढ़ें: ‘खून खौल उठता है…’, Amaal Mallik और Shehbaz Badesha से क्या हुई गलती? दोनों पर भड़के ‘बिग बॉस’ एक्स कंटेस्टेंट

---विज्ञापन---

फरहाना और कुनिका में होगा जबरदस्त झगड़ा

अब इस शो के नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें फरहाना और कुनिका आमने-सामने दिखाई दे रही हैं. जब सभी घरवाले एक साथ बैठकर फैसला ले रहे थे तो फरहाना को लेकर कुनिका ने विवादित टिप्पणी कर दी और फिर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. दोनों ने एक-दूसरे को ना जाने कितने ताने मारे और खूब खरी खोटी भी सुनाई. कुनिका ने फरहाना को लेकर कहा, ‘सेल्फिशनेस की प्रतिमा कल हमने फरहाना में देखी.’ ये सुनकर फरहाना आग बबूला हो गईं और उन पर खूब बरसीं.

यह भी पढ़ें: ‘आज उनकी बहुत याद…’, नेशनल अवॉर्ड मिलते ही रानी मुखर्जी हुईं भावुक; पिता का सालों पुराना सपना हुआ पूरा

---विज्ञापन---

फरहाना ने गुस्से में पार कर दी हद

फरहाना ने कुनिका को चिल्लाते हुए कहा, ‘आप मेरे साथ डायरेक्ट बात कीजिए.’ तो कुनिका भी अपनी अकड़ा दिखते हुए कहती हैं कि मैं जो करना चाहूंगी करूंगी. मेरी मर्जी.’ तो फरहाना भी कहती हैं- ‘अपनी फिल्मों में रखिए, यहां मत रखिए. मेरे सामने बकवास मत कीजिए. अशनूर और अभिषेक के तलवे चाटने हैं आपको. मैं आपके लेवल पर आई ना, वीकेंड पर आपका पूरा खानदान आएगा, याद रखना कुनिका.’ इसके बाद कुनिका भी कहां चुप बैठने वाली थीं. उन्होंने फरहाना को फिर से ‘पॉटी माउथ’ कह दिया.

कुनिका ने भी नहीं छोड़ी कोई कसर

अब इन दोनों के झगड़े से घर में भूचाल आने वाला है. कुनिका और फरहाना दोनों ही गुस्से में कंट्रोल से बाहर हो जाती हैं और कुछ भी बोल देती हैं. ऐसे में अब दोनों में से कौन ज्यादा गंदी और कड़वी बातें कहेगा? ये देखने लायक होगा. इस एपिसोड के लिए तो फैंस भी एक्साइटेड हो रहे हैं. सभी के लिए ये एपिसोड काफी एंटरटेनिंग साबित होने वाला है. अब जीत किसकी होगी वो भी जल्द ही पता चल जाएगा.

First published on: Sep 24, 2025 07:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.