Bigg boss 19 Abhishek Bajaj Ex Wife Akanksha Jindal: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ फेम कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज सुर्खियों में छाए हुए हैं. शो में उनके गेम को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. वहीं अब अभिषेक की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने उन पर चीटिंग के आरोप लगाए हैं. वहीं खबरें ये भी है कि आकांक्षा ‘बिग बॉस 19’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर भी जा सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो अभिषेक और आकांक्षा की निजी लाइफ भी पब्लिक के खुलकर सामने आ जाएगी. वहीं अब लोग ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर अभिषेक की एक्स वाइफ आकांक्षा क्या करती हैं. तो चलिए हम आपको आकांक्षा के बारे में डिटेल में बताते हैं.
कौन हैं आकांक्षा जिंदल?
टीवी 9 की एक रिपोर्ट के अनुसार आकांक्षा एक कंपनी में सेक्रेटरी के तौर पर काम करती हैं. इसके साथ ही वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं. इंस्टाग्राम पर वो अक्सर अपनी लाइफस्टाइल की फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. इसके साथ ही वो कंटेंट क्रिएशन का भी काम करती हैं. इंस्टाग्राम पर आकांक्षा के 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में कैप्टन फरहाना को मिली स्पेशल पावर, अभिषेक-अशनूर क्यों हुए आग-बबूला?
घरवालों के खिलाफ जाकर की थी शादी
आकांक्षा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो साल 2017 में उन्होंने अभिषेक बजाज के साथ शादी की थी. शादी से पहले लंबे समय तक दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं जब दोनों ने शादी करने का मन बनाया तो दोनों की फैमिली ही इस रिश्ते के खिलाफ थे. घरवालों के खिलाफ जाकर दोनों ने 2017 में शादी कर ली. हालांकि आकांक्षा और अभिषेक की शादी 2 साल भी नहीं टिकी और 2 साल के अंदर दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: रैकिंग टास्क में फरहाना का पलटा गेम, नंबर के बहाने 6 दुश्मन किए तैयार
अभिषेक पर लगाए आरोप
आकांक्षा ने हाल ही में विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक से अलग होने के बारे में बातें की हैं. आकांक्षा ने बताया कि हम दोनों की बीच काफी झगड़े होने लगे थे. इसी बीच मुझे पता चला कि अभिषेक कई महिलाओं के साथ संबंध थे. उन्होंने मुझे चीट किया, जिसके बाद मैंने उनसे अलग होने का फैसला किया और फिर हम दोनों ने तलाक लेकर शादी खत्म कर ली.