---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 में बड़ा ट्विस्ट, कैप्टन बने गौरव फिर कुछ ही मिनटों में छिनी कुर्सी; अब घर पर किसका राज?

Bigg Boss 19 में एक बार फिर नया ट्विस्ट देखने को मिला है. कैप्टेंसी टास्क में गौरव खन्ना के हाथों से कैप्टेंसी की कुर्सी फिर छिन गई है. चलिए आपको भी बताते हैं अब घर पर किसका राज है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 12, 2025 10:19
bigg boss 19 captaincy task
'बिग बॉस 19' में कैप्टेंसी टास्क में हुआ खेला

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों ट्विस्ट एंड टर्न्स का सिलसिला बना हुआ है. आए दिन शो में नई चीजें देखने को मिल रही हैं. लेटेस्ट एपिसोड में घर में कंटेस्टेंट्स के बीच कैप्टेंसी टास्क देखने को मिला. गौरव खन्ना ने इस टास्क को जीतकर लीडर की कुर्सी हासिल की, लेकिन बिग बॉस ने ऐसा दांव चला कि मिनटों में गौरव खन्ना के हाथ से सत्ता की कुर्सी छिन गई और दूसरे कंटेस्टेंट के सिर कैप्टेंसी का ताज सज गया. ‘बिग बॉस 19’ में ये पहली बार हुआ है जब किसी के कैप्टन बनते ही उससे कैप्टेंसी की गद्दी छिन गई हो. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

क्यों छिनी गौरव से कैप्टेंसी?

दरअसल लेटेस्ट एपिसोड में घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ. इस दौरान घरवाले 2 टीम्स में बंट गए. कैप्टेंसी टास्क के दौरान दोनों टीम्स को घर में राजनीति करनी थी. इस टास्क को गौरव खन्ना जीत गए और वो अमाल मलिक के बाद घर के नए कैप्टन बन गए. वहीं इसके बाद घरवालों ने बिग बॉस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने टास्क के दौरान पक्षपात किया है. अमाल, फरहाना और कुनिका तो ये भी कहते सुनाई दिए कि बिग बॉस खेल गए और उन्होंने चालाकी से गौरव खन्ना को कैप्टन बना दिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में शॉकिंग मिड वीक एविक्शन! लाखों फॉलोअर्स के बाद भी घर से विदा लेगा ये कंटेस्टेंट

कौन बना नया कप्तान?

घरवालों के लगातार आरोपों के बीच बिग बॉस नाराज हो गए और उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को असेंबली रूम में बुलाया. इस दौरान बिग बॉस ने घरवालों को नया कैप्टेंसी टास्क देते हुए घरवालों को पैन-पेपर दिया और कहा कि वो जिसे घर का नया कप्तान बनाना चाहते हैं उसका नाम इस पेपर पर लिख दें. इस बीच ज्यादा से ज्यादा घरवालों ने शहबाज बदेशा का नाम पेपर पर लिखा और वो घर के नए कप्तान बन गए.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Highlights: ‘बिग बॉस 19’ में डबल एविक्शन, नीलम गिरी ने किया प्यार का इजहार? फरहाना भट्ट पर सलमान खान का फूटा गुस्सा

कौन-कौन नॉमिनेट?

शहबाज बदेशा के कप्तान बनने के बाद भी घरवालों को सिर्फ 30% राशन ही दिया जाएगा. वहीं शहबाज के कैप्टन बनते ही बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ गौरव खन्ना भी नॉमिनेट हो गए हैं. अब नए कैप्टेंसी टास्क को जीतने के बाद शहबाज बदेशा के अलावा बाकी सभी घरवाले घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं. वहीं इस बीच खबरें सामने आ रही हैं कि मिड वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी घर से एविक्ट होने वाले हैं. इसके साथ ही इसका फैसला घर में आई लाइव ऑडियंस लेने वाली है.

First published on: Nov 12, 2025 10:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.