---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 में 3 हफ्ते में 3 हसीनाओं के साथ दिखा Baseer Ali का लव एंगल, नेहल और फरहाना को छोड़ अब किसके पीछे कंटेस्टेंट?

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में बसीर अली का गेम प्ले अब लोग भी समझ गए हैं। वो शो में लड़कियों के बीच घिरे हुए नजर आ रहे हैं। नेहल और फरहाना के बाद उनका इंटरेस्ट किस में दिख रहा है? चलिए जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 11, 2025 16:05
Bigg Boss 19, Baseer Ali, Tanya Mittal, Nehal Chudasama
'बिग बॉस 19' में बसीर का किस पर आया दिल? (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ में अभी तक सिर्फ मृदुल तिवारी और नतालिया जानोसजेक का लव एंगल देखने को मिल रहा था। इस घर में अब एक नई लव स्टोरी की शुरुआत भी हो सकती है। यहां बात अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की नहीं हो रही, जिनके बीच उन्हीं के दोस्तों को क्यूट रोमांस दिखाई दे रहा है। बल्कि यहां बात बसीर अली के लव एंगल की हो रही है। ऐसा लगता है बसीर अली फ्लर्ट करने में एक्सपर्ट हैं। शायद इसलिए ही तीसरे हफ्ते में उनका नाम तीसरी लड़की के साथ जुड़ रहा है।

लड़कियों पर टिका बसीर अली का गेम

बसीर अली शो की शुरुआत में नेहल चुडासमा के सबसे क्लोज नजर आए थे। ये दोनों एक-दूसरे को बाहर से जानते हैं और शो में एक-दूसरे को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। ‘बिग बॉस’ में कई बार ऐसा लगा कि बसीर फ्लर्ट करते हुए नेहल से अपने दिल की बात कहने की कोशिश कर रहे हैं। मजाक-मजाक में बसीर ने इस शो में काफी कुछ कहा है। हालांकि, जब फरहाना भट्ट के साथ उनके झगड़े बढ़े तो बसीर ने गेम को एक नया रुख दे दिया। वो नेहल को छोड़कर फरहाना के पीछे घूमने लगे। बसीर काफी समय से खुलेआम फरहाना भट्ट के साथ नेशनल टीवी पर फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: लेस्बियन होने का आरोप, सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल; कैट फाइट के किस्सों समेत कई विवादों में घिरी रहीं टीवी की ये एक्ट्रेस

नेहल और फरहाना के बाद नतालिया से जुड़ा नाम

वहीं, फरहाना भी बसीर की मीठी-मीठी बातें सुनकर मुस्कुराती और शर्माती हुई नजर आती हैं। ऐसा लग रहा है कि फरहाना भी बसीर से अब इम्प्रेस हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर कई ऐसे क्लिप्स भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें बसीर नेहल को रोता छोड़कर फरहाना की हेल्प करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अब बसीर का ध्यान फरहाना से भी हट चुका है और तीसरी फीमेल कंटेस्टेंट पर आ गया है। बसीर अली अब नतालिया जानोसजेक में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हाल ही में अमाल मलिक को शो पर भी ये कहते हुए सुना गया था कि बसीर बिना बात नतालिया को समझाते रहते हैं, जबकि वो सब जानती हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘गाड़ी रोककर पूछता था…’, Aamir Khan 30 साल पहले सड़कों पर पहनी हुई जीन्स मांगने को क्यों हो गए थे मजबूर?

मृदुल की लव स्टोरी में कांटा बनेंगे बसीर?

सोशल मीडिया पर भी बसीर और नतालिया के वीडियो वायरल हो रहे हैं। उन्हें देखकर लग रहा है जैसे बसीर अपनी फीलिंग्स नतालिया के सामने एक्सप्रेस कर रहे हैं। यानी अब नतालिया का नाम एक तरफ मृदुल, तो दूसरी तरफ बसीर के साथ जुड़ रहा है। आपको बता दें, कुछ दिन पहले मृदुल भी नतालिया के सामने इस बात को लेकर जेलस हो रहे थे कि वो बसीर से ज्यादा बात कर रही हैं। ऐसे में अब मृदुल की लव स्टोरी पर बसीर की वजह से ग्रहण लग सकता है।

First published on: Sep 11, 2025 04:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.