---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19: Baseer Ali को हुआ Farhana Bhat से प्यार? लड़ाई के बाद खुलेआम किया फ्लर्ट

Bigg Boss 19: बसीर अली और फरहाना भट्ट के बीच रिश्ता जल्द ही बदल सकता है। अभी ये दोनों दुश्मन हैं, लेकिन अब दोनों के बीच फ्लर्टिंग देखने को मिलने वाली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 2, 2025 17:32
Bigg Boss 19
देखते ही देखते बदला बसीर और फरहाना का रिश्ता। (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: इंडिया के सबसे बड़े रियलिटी शो में खूब धमाके हो रहे हैं। हालिया एपिसोड में ‘बिग बॉस’ के घर में बसीर अली और फरहाना भट्ट के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली है। दोनों ने न सिर्फ एक-दूसरे को गालियां दीं, बल्कि एक-दूसरे के पर्सनल सामान को भी खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी फाइट ने सभी लोगों का ध्यान खींच लिया। लोग इस सीरियस झगड़े में रोमांस ढूंढ रहे थे और अब लगता है उनकी दुआ कबूल हो गई है। अब शो में दर्शकों को बसीर अली और फरहाना भट्ट के बीच अलग ही रिश्ता देखने को मिलने वाला है।

लड़ाई के बाद फरहाना से फ्लर्ट करने लगे बसीर

एक एपिसोड में बच्चों की तरह लड़ने के बाद अब बसीर अली और फरहाना भट्ट के बीच नया एंगल शुरू होने वाला है। दरअसल, अब शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है और इसमें बसीर अपनी दुश्मन फरहाना से सबके सामने फ्लर्ट कर रहे हैं। वो लिविंग एरिया साफ करते हुए फरहाना से कह रहे हैं कि वो क्यूट लग रही हैं और इसके लिए वो अपनी मां की कसम तक खाते हैं। बसीर बड़े ही प्यार से फरहाना से कहते हैं- ‘प्लीज मेरे आस-पास ही रहो ना दिनभर।’ ये सुनकर फरहाना भी गुस्सा भूलकर हंस पड़ीं।

फरहाना से बॉयफ्रेंड को लेकर किया सवाल

इसके बाद बसीर रुके नहीं और वो लगातार फरहाना की तारीफ करते रहे। फरहाना ने बसीर से कहा कि मेरा चेहरा मत देखो, सफाई करो। तो बसीर ने उन्हें देखते हुए कहा, ‘सुन्दर तो बहुत हो तुम। मैंने पहली बार तुम्हें इतना पास से देखा है। तुम्हारी आंखें बेहद खूबसूरत हैं।’ इसके बाद उन्होंने फरहाना से ये भी पूछ लिया कि क्या उनका बॉयफ्रेंड है? अब बसीर का ये सवाल फैंस को भी चौंका रहा है। वो जिस तरह से अचानक फरहाना में दिलचस्पी ले रहे हैं और उनके साथ फ्लर्ट कर रहे हैं, ये देखकर लोगों को भी मजे आ रहे हैं। पूरा गेम अचानक से पलट गया है।

यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu ने Raj Nidimoru संग ऑफिशियल किया रिलेशनशिप? वीडियो देख फैंस हुए खुश

दोनों की मजेदार केमिस्ट्री का फैंस को इंतजार

हालांकि, फरहाना अभी उनसे उतने अच्छे से बात नहीं कर रही हैं। लेकिन दोनों के बीच अब दोस्ती होने की उम्मीद तो नजर आने लगी है। फरहाना ने बसीर के सवाल पर जवाब में कहा है कि वो जन्मों की सिंगल होंगी, तब भी उनको नहीं बोलेंगी। इसके बाद भी बसीर की मस्ती नहीं रूकती। वो ये जानने के लिए एक्साइटेड दिख रहे हैं कि फरहाना का बॉयफ्रेंड है या नहीं? अब उन दोनों की स्टोरी आगे बढ़ते देखने के लिए दर्शकों में अलग ही एक्साइटमेंट दिखाई दे रही है।

First published on: Sep 02, 2025 05:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.