---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Anupama फेम एक्ट्रेस को मिला Bigg Boss 19 का ऑफर, ये बहुएं पहले जीत चुकी हैं दिल

Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ अपने प्रीमियर के बेहद करीब है। शो को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान के शो को लेकर हर रोज कोई ना कोई अपडेट आता रहता है। शो के मेकर्स शो के लिए कंटेस्टेंट्स की […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Aug 9, 2025 16:29
Bigg Boss 19
'बिग बॉस सीजन 19' (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ अपने प्रीमियर के बेहद करीब है। शो को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान के शो को लेकर हर रोज कोई ना कोई अपडेट आता रहता है। शो के मेकर्स शो के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश कर रहे हैं। इस बीच अब एक और नया नाम सामने आया है। आइए जानते हैं कि अब शो के लिए किसका नाम सामने आया है?

शो के लिए किसे किया गया अप्रोच?

biggboss.tazakhabar की लेटेस्ट पोस्ट की मानें तो जानकारी है कि पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ स्टार गौरव खन्ना के बाद अब एक और अनुपमा स्टार को शो का ऑफर मिला है। पोस्ट में बताया गया कि न्यूज18 के मुताबिक, अभिनेत्री निधि शाह को शो के लिए अप्रोच किया गया है। अगर निधि इस ऑफर के लिए राजी हो जाती हैं, तो यह कंटेस्टेंट लिस्ट में सबसे रोमांचक नामों में से एक हो सकता है।

---विज्ञापन---

गौरव और निधि

पोस्ट में आगे बताया गया है कि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। अब देखने वाली बात होगी कि शो में गौरव और निधि दोनों में से कौन शामिल होता है और कौन नहीं? बता दें कि निधि से पहले भी टीवी की बहुओं को शो का ऑफर मिला है। शो में पहले दिव्यांका त्रिपाठी, अनीता हसनंदानी, दीपिका कक्कड़, और तेजस्वी प्रकाश नजर आ चुकी हैं।

---विज्ञापन---

50 से ज्यादा लोगों को मिला ऑफर

इसके अलावा अगर शो की बात करें तो सलमान खान का शो इस बार पांच महीने चलेगा। शो को सलमान खान तीन महीने होस्ट करेंगे। इसके अलावा सुनने में आया है कि करण जौहर, फराह खान और अनिल कपूर भी शो को होस्ट करेंगे। शो के मेकर्स ने अब तक शो को लिए 50 से ज्यादा लोगों को अप्रोच किया है।

24 अगस्त को होगा प्रीमियर

देखने वाली बात होगी शो में इस बार कौन-कौन नजर आने वाला है। इसके अलावा अगर शो के प्रीमियर की बात करें तो शो का प्रीमियर 24 अगस्त शो को होगा। फैंस इसके लिए बेहद एक्साइटेड हैं। बता दें कि शो के प्रीमियर से पहले एक स्पेशल एपिसोड भी आएगा। देखने वाली बात होगी कि शो में क्या होगा?

यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan-Jr NTR की फिल्म पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, War 2 में हुए ये बदलाव

First published on: Aug 09, 2025 04:29 PM

संबंधित खबरें