---विज्ञापन---

sonu sood के सामने Bigg Boss के 3 कंटेस्टेंट की खामियां उजागर, 2 के निशाने पर करणवीर

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: अपनी फिल्म फतेह की वजह से चर्चा में आए सोनू सूद मूवी के प्रमोशन के लिए वीकेंड का वार में आने वाले हैं जिनके सामने घर के 3 कंटेस्टेंट की पोल खुलने वाली है। आइए आप भी देख लीजिए वो कौन-कौन हैं...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 5, 2025 13:09
Share :
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का फिनाले अब कुछ कदम की दूरी पर है। 19 जनवरी को कलर्स को और ऑडियंस को बिग बॉस 18 का विनर मिल जाएगा, जिसका सभी को इंतजार है। आज वीकेंड का वार (Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar) है तो एक कंटेस्टेंट का घर से बाहर होना तय है। वहीं शो में सोनू सूद (sonu sood) जो इन दिनों अपनी फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में हैं वो भी आने वाले हैं। उनके सामने घर के इन 3 कंटेस्टेंट की पोल खुलने वाली हैं। आइए देखते हैं कि किसने किस पर किया वार…

ईशा सिंह

दरअसल सोनू सूद ने एक टास्क दिया जिसके तहत करणवीर मेहरा ने परछाई में रहने वाला टैग ईशा सिंह को दिया और बताया कि वो अविनाश मिश्रा की परछाई में रहती है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी परछाई अभी भी ईशा पर अविनाश की दिखाई दे रही है। हालांकि ईशा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि अगर दोस्ती को परछाई का नाम दे रहे हो तो तुम्हारी और चुम की भी दोस्ती ही है। करण ने तो ये भी कह डाला की अविनाश के सिवाय वो किसी और से रिश्ता बना ही नहीं पाई है।

---विज्ञापन---

श्रुतिका अर्जुन

रजत दलाल ने भी टास्क के दौरान बेचारा बनने वाली सोच के लिए श्रुतिका अर्जुन का नाम लिया। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि जब चुम से उनकी लड़ाई हुई थी तो उन्होंने ये कहकर बेचारा बनने की कोशिश की थी कि सब कुछ उन्हीं की वजह से ही हुआ है। हालांकि श्रुतिका ने कहा था कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

यह भी पढ़ें: Vivian Dsena और Karanveer Mehra में क्या अंतर? जो तय करेंगे Bigg Boss 18 का विनर कौन

करणवीर मेहरा

फुटेज की भूख का टैग देने की बारी आई विवियन डीसेना की तो उसने वन एंड ओनली करणवीर मेहरा का नाम लिया। उन्होंने कहा कि इस घर में अगर किसी को फुटेज की भूख है तो वो हैं करणवीर। करणवीर मेहरा ने भी मौके पर चौका मारते हुए कहा कि ये घर मेरा है और मैं इस घर का करणवीर मेहरा। वहीं ईशा सिंह ने भी करणवीर मेहरा को टारगेट करते हुए बात-बात में टांग अड़ाने वाला कंटेस्टेंट बताया।

करणवीर मेहरा दो के निशाने पर

प्रोमो में आप देख सकते हैं कि करणवीर मेहरा घर में सबसे ज्यादा पॉपुलर होते जा रहे हैं। अब देखिए न कलर्स की लाडली हो या लाडला सभी का ध्यान अगर किसी पर है तो वो है करणवीर मेहरा। इसमें भी दोनों ने करण को ही टारगेट किया लेकिन मेहरा ने भी बता दिया कि वो बिग बॉस 18 का करणवीर मेहरा है।

यह भी पढ़ें:  Eisha Singh को कहीं फिनाले से दूर न कर दें ये 5 खामियां, यही वोट कम मिलने की वजह

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 05, 2025 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें