---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के शॉकिंग एलिमिनेशन! वोटिंग ट्रेंड से रिवील ‘बॉटम टू’ कौन?

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में इस हफ्ते 6 लोग नॉमिनेटेड हैं। इनमें से कौन-कौन सेफ हैं और कौन बाहर हो सकता है? उसे लेकर शॉकिंग खुलासा हुआ है। बॉटम 2 भी रिवील हो गए हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 10, 2024 14:03
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ में इस हफ्ते नॉमिनेशन जितने हटके और शॉकिंग थे, एलिमिनेशन भी उतने ही धमाकेदार होने वाले हैं। सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि किस-किस कंटेस्टेंट को इस हफ्ते शो से आउट होने के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस बार 6 लोग नॉमिनेट हुए हैं। इनमें पहला नाम विवियन डीसेना (Vivian Dsena) का है, जो बाकी घरवालों के साथ अब अपने दोस्तों को भी चुभने लगे हैं। दूसरा नाम घर के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) का है। इनके अलावा दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee), चाहत पांडे (Chahat Pandey), तेजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) और एडिन रोज (Edin Rose) भी नॉमिनेटेड हैं।

वोटिंग में कौन निकला सबसे आगे?

अब एलिमिनेशन को लेकर एक बड़ा ही शॉकिंग खुलासा हुआ है। इस सीजन में गेम को और भी इंटरस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स डबल एविक्शन करवा सकते हैं। अब जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक, शो में इस हफ्ते डबल एविक्शन के चांस काफी ज्यादा हैं। अगर ऐसा होता है तो कौन- से दो कंटेस्टेंट शो से एलिमिनेट हो सकते हैं वो भी रिवील हो गया है। दरअसल, अब ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड सामने आया है। इससे किसे कम वोट्स मिल रहे हैं और कौन सेफ है वो पता चल गया है।

---विज्ञापन---

करण को हुआ दिग्विजय से खतरा?

इस वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से 2 लोगों को बेहद कम वोट्स पड़ रहे हैं और वो इस हफ्ते बॉटम 2 में हैं। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं वोटिंग ट्रेंड्स? रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे ज्यादा वोट्स विवियन डीसेना को आ रहे हैं। ऐसे में वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। विवियन के बाद दूसरे नंबर पर जो नाम है वो बेहद शॉकिंग है। आपको लग रहा होगा कि ये नाम करण वीर मेहरा का है, लेकिन वो तो तीसरे नंबर पर हैं। करण को वोटिंग में दिग्विजय राठी ने पछाड़ दिया है और दूसरी पोजीशन हासिल कर ली है। इसके बाद चाहत पांडे का नाम आ रहा है।

यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra और Chum Darang का ‘बत्तीबंद’ रोमांस, वायरल क्लिप ने खोली पोल

कौन हैं ‘बिग बॉस 18’ के बॉटम 2?

वहीं, बॉटम 2 में तेजिंदर बग्गा और एडिन रोज हैं। अगर एक ही शख्स घर से बाहर जाता है तो वो एडिन रोज होंगी क्योंकि उन्हें सबसे कम वोट्स आ रहे हैं। लेकिन अगर बात डबल एविक्शन पर अटकती है तो बग्गा जी का सफर भी शो में यहीं खत्म हो सकता है। खैर अभी तो वोटिंग शुरू ही हुई है और अगर कुछ बड़ा होता है, तो इन वोटिंग में बड़ा फेरबदल भी देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल तो तेजिंदर बग्गा और एडिन रोज ही खतरे में दिख रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 10, 2024 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें