---विज्ञापन---

Karan Veer Mehra और Chum Darang का ‘बत्तीबंद’ रोमांस, वायरल क्लिप ने खोली पोल

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में लाइट ऑफ होते ही करण और चुम का रोमांस दिखाई दिया। दोनों बेड पर एक-दूसरे के हाथों से खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 10, 2024 13:49
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में दो रिश्तों धीरे-धीरे पनप रहे हैं। अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और ईशा सिंह (Eisha Singh) के रोमांस का तो फैंस को कब से इंतजार है। हालांकि, इनकी कहानी कछुए से भी धीरे आगे बढ़ रही है। दूसरी तरफ करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और चुम दरांग (Chum Darang) की केमिस्ट्री ने स्पीड पकड़ ली है। पहले लग रहा था कि करण-चुम पर लाइन मार रहे हैं और चुम उनके साथ दोस्ती से ज्यादा किसी चीज में इंटरेस्टेड नहीं हैं।

चुम और कारण के बीच दिखा जबरदस्त रोमांस

हालांकि, अब हालात बदल गए हैं और चुम भी कहीं न कहीं करण की तरफ अट्रैक्ट होती नजर आ रही हैं। पहले तो सिर्फ सलमान खान इन दोनों को प्यार से छेड़ते थे। लेकिन अब तो करण खुलेआम चुम के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं। करण कभी शायरी तो कभी अपनी बातों से चुम के लिए अपनी फीलिंग्स बयां कर देते हैं, जबकि चुम खुलकर तो कुछ नहीं कहतीं, लेकिन अब उनके एक्शन्स में दिखाई देने लगा है कि आग दोनों तरफ लगी है। इसी बीच अब इन दोनों का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

---विज्ञापन---

बेड पर करण और चुम ने थामा हाथ

इस वायरल वीडियो में बिग बॉस के घर की लाइट्स ऑफ होने के बाद चुम और करण वीर मेहरा रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। बेड पर दोनों को साथ में देखा जा सकता है। चुम दरांग और करण वीर ==मेहरा एक ही बेड पर सोते हैं ये तो सभी जानते हैं। लेकिन अब जो ये बेड पर हरकत कर रहे हैं वो दोस्त तो नहीं करते। दरअसल, अब चुम और करण को बेड पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जा सकता है। जहां दोनों हाथों में हाथ डाले, बातें करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Vivian Dsena को धोखा देना Avinash Mishra के लिए क्यों था जरूरी? 5 कारण रिवील

चोरी-छिपे आगे बढ़ रही लव स्टोरी?

कहने को करण यहां अविनाश से बात कर रहे हैं, लेकिन उनका पूरा फोकस चुम पर है, जो उनके हाथों से खेलती हुई नजर आ रही हैं। ये दोनों एक-दूसरे का हाथ छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं हैं। अब इनका ये रोमांस देखकर फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही चुम भी प्यार का इजहार कर ही देंगी और शो के अंत से पहले ‘बिग बॉस 18’ में एक कपल तो ऑफिशियल हो ही जाएगा। अब इनका ये रोमांस और कितना आगे बढ़ता है ये देखना दिलचस्प होगा।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 10, 2024 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें