---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Time God श्रुतिका ने किया खेला, पावर मिलते ही घर के लाडलों से लिया बदला

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में एंटरटेनर के रूप में उभरती श्रुतिका अर्जुन ने टाइम गॉड की पावर मिलते ही अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। पावर के दम पर उन्होंने सभी लाडलों से गिन-गिन कर बदला लिया।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Dec 23, 2024 12:02
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का जनवरी में फिनाले होने वाला है। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट विनर की रेस में आगे निकलने के लिए अपना असली रंग दिखा रहे हैं। टाइम गॉड (Time God) की पावर मिलते ही श्रुतिका (Shrutika Arjun) ने भी अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। वो ऐसा खेला खेल गईं कि पूरा गेम ही बदल दिया है। वहीं शो में हाईवोल्टेज ड्रामा चालू है कोई किसी को एक्सपोज कर रहा है तो किसी पर इश्क का रंग चढ़ रहा है। एक ही हफ्ते में तीन कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गए हैं। मिड इविक्शन में दिग्विजय राठी और वीकेंड का वार में इडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा। नए टास्क में श्रुतिका ने घर के लाडलों से बदला लिया है।

श्रुतिका ने इम्यूनिटी गिफ्ट में दिखाया खेला

टाइम गॉड बनते ही श्रुतिका ने असली रंग दिखा दिया। जहां उसे शुरुआत में एंटरटेनर कहा जा रहा था वहीं अब वो घर में सबसे बड़ी गेमर बनकर सामने आ रही हैं। उन्होंने इम्यूनिटी गिफ्ट बांटने वाले टास्क में अपने दुश्मनों से गिन-गिन कर बदला लिया। उन्होंने इस टास्क में सबसे ज्यादा गिफ्ट करणवीर और चुम को दिए यानी पूरे 5 गिफ्ट। इसके बाद शिल्पा और चाहत को 4 गिफ्ट, रजत-कशिश को 3, विवियन और सारा को 2। वहीं सबसे कम अविनाश और ईशा को यानी सिर्फ 1-1 गिफ्ट दिए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bibek Pangeni-सृजना की रुला देने वाली लव स्टोरी, मौत को सामने देख बिबेक गए थे टूट

दुश्मनों से लिया बदला

श्रुतिका को दिग्विजय के इविक्शन के बाद घरवालों के द्वारा बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया। ऐसे में वो बुरी तरह टूट गई थीं और उन्होंने सलमान खान से भी वीकेंड का वार में घर से बाहर जाने की रिक्वेस्ट की। जैसे ही श्रुतिका के हाथ में एक बार फिर से नॉमिनेशन की पावर आई तो उन्होंने अपने दुश्मनों यानी ईशा सिंह से लेकर अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना, सारा अरफीन खान से बदला लिया। टाइम गॉड ने उन्हें सिर्फ 1-1 और 2-2 गिफ्ट दिए।

---विज्ञापन---

 ये टास्क कैसे करेगा काम

दरअसल इस टास्क में जिसे सबसे ज्यादा गिफ्ट मिलेंगे उसे घर के उतने ही कंटेस्टेंट के द्वारा नॉमिनेशन होना होगा। यानी जिसे 5 गिफ्ट मिले हैं उसे घर के 5 लोगों के द्वारा नॉमिनेट करना होगा, और जिसे सबसे कम गिफ्ट मिलेंगे यानी एक गिफ्ट मिलने वाले को एक भी कंटेस्टेंट नॉमिनेट कर देगा तो उस पर बेघर होने की तलवार लटक जाएगी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट? बॉटम 2 में ये मजबूत कंटेस्टेंट, किसका होगा सफर खत्म

चुम ने विवियन के गिफ्ट को किया चकनाचूर

विवियन डीसेना को श्रुतिका ने सिर्फ 2 गिफ्ट दिए। ऐसे में जब चुम को गिफ्ट पर हथोड़ी चलाने के लिए कहा गया तो उसने विवियन के नाम के गिफ्ट पर एक बार नहीं बल्कि कई बार वार किए और उनके कारनामों को गिनवाया। इससे ये तो साफ हो गया कि चुम के दिल में विवियन के लिए कितना जहर भरा है।

यह भी पढ़ें:  Video: Bibek Pangeni के निधन के बाद पत्नी की क्या हो गई थी हालत? सामने आया रुला देने वाला वीडियो

First published on: Dec 23, 2024 12:02 PM

संबंधित खबरें