---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: सारा के गेम में दिखे 5 बदलाव, पहले मास्टरस्ट्रोक का बंपर फायदा

Bigg Boss 18: सारा खान का गेम बदल गया है। पति के जाते ही उन्होंने शो में यू-टर्न ले लिया है। बात करने का लहजा हो या फिर उनकी फितरत सब कुछ बदला हुआ दिख रहा है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 11, 2024 16:08
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ में अरफीन खान (Arfeen Khan) के जाने से काफी कुछ बदल गया है। वैसे तो अरफीन शो में ज्यादा कुछ कर नहीं रहे थे और उनके होने से शो पर कोई इम्पैक्ट नहीं पड़ रहा था। लेकिन उनके आउट होने का मेकर्स और खुद अरफीन की पत्नी को काफी फायदा पहुंचा है। सारा अरफीन खान का गेम पति के जाने के बाद पूरी तरह से बदल चुका है और ये आपको देखने के बाद महसूस हुआ होगा। सारा में 5 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।

फ्लर्ट करती दिखीं सारा

पति के जाते ही सारा अरफीन खान नेशनल टीवी पर फ्लर्ट करते हुए नजर आ रही हैं। बीते एपिसोड में सारा और तजिंदर के बीच जो दिखा उसकी तो दर्शकों को भी उम्मीद नहीं थी। शेरो-शायरी में तजिंदर बग्गा अपने दिल की बात कहते नजर आ रहे थे। उन्होंने बातों-बातों में ये भी कह दिया कि ‘अब तुम्हारे और मेरे बीच में अरफीन की दीवार नहीं है ना इसलिए तुम्हें देखकर मुझे शेर याद आ रहे हैं।’ इस पर सारा नाराज नहीं हुईं बल्कि वो एन्जॉय करती दिखीं।

---विज्ञापन---

स्टाइलिश हुईं सारा

जब सारा के पति बिग बॉस के घर के अंदर थे तो वो हमेशा गुस्से में दिखती थीं और ज्यादा बन-ठनकर भी नहीं रहती थीं। लेकिन अब वो सज-धजकर शो में लोगों का ध्यान खींच रही हैं। सारा का ड्रेसिंग सेंस पहले से बेहतर दिख रहा है। वो अब स्टाइलिश बन रही हैं।

दुश्मनों से दोस्ती

अरफीन जाते-जाते भी विवियन, अविनाश, ईशा और एलिस के खिलाफ थे। लेकिन पति के बिग बॉस के घर से बाहर कदम रखते ही सारा ने एलिस से दोस्ती कर ली और उन्होंने विवियन का बनाया हुआ केक भी काटा और उन्हें थैंक्यू भी कहा। इसके अलावा वो बाकि दुश्मनों से भी दोस्ती करते हुए दिखाई दीं।

---विज्ञापन---

सिम्पथी कार्ड

जैसे ही अरफीन खान एविक्ट हुए सारा ने सबके पांव में पड़कर माफी मांगी। दरअसल, रोहित शेट्टी ने सारा को बता दिया था कि उन्होंने जो किया है वो बेहद गलत है और उन्हें नेशनल टीवी पर माफी मांगनी चाहिए। ऐसे में सबके पांव में गिर-गिरकर रोते-रोते माफी मांगी। ऐसा करके उन्होंने सभी की सिम्पथी बटोर ली।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में पॉपुलैरिटी रैकिंग में टॉपर कौन? देखें टॉप 14 में कौन किस नंबर पर?

मास्टर स्ट्रोक

सारा खान ने बिग बॉस के घर में ऐसा मास्टर स्ट्रोक खेला है कि वो इस हफ्ते नॉमिनेशन से भी बच गई हैं। पिछले हफ्ते सबसे बड़ी विलेन बनने और हिंसा करने के बावजूद भी इस हफ्ते वो नॉमिनेट नहीं हुईं। आज शो से बेघर होने के लिए 7 सदस्य नॉमिनेट होंगे इनमें सारा का नाम ना आना वाकई उनका चौंका देने वाला खतरनाक प्लान है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 11, 2024 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें