---विज्ञापन---

Salman Khan ने 5 कंटेस्टेंट्स से किया किनारा, वीकेंड का वार पर होकर रह गए इग्नोर

Bigg Boss 18: सलमान खान ने इस हफ्ते 5 कंटेस्टेंट्स को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया। अब इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं? चलिए उन सभी इग्नोर कंटेस्टेंट्स के नाम जानते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 29, 2024 14:30
Share :
Bigg Boss 18 Salman Khan with contestants
Bigg Boss 18 Salman Khan with contestants file photo

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ में इस वीकेंड के वार का इंतजार फैंस ही नहीं, बल्कि कंटेस्टेंट्स भी कर रहे थे। इस हफ्ते में घर में कई ऐसे मुद्दे हुए जिस पर सलमान खान (Salman Khan) के भड़कने की पूरी उम्मीद थी। हालांकि, शो के होस्ट ने बड़े ही प्यार और तहजीब के साथ इस बार सभी चीजों के साथ डील किया। सलमान खान ने कशिश कपूर (Kashish Kapoor) की कई बदतमीजी देखने के बावजूद भी अपना आपा नहीं खोया। हालांकि, उनसे इस दौरान एक गलती हो गई। उन्होंने पूरे एपिसोड में 5 कंटेस्टेंट्स को इग्नोर रखा।

Vivian Dsena

विवियन डीसेना को सलमान खान से इंटरैक्ट करने का पूरे एपिसोड में मौका नहीं मिला। वो वीकेंड के वार में सिर्फ 30 सेकंड बोलते हुए ही दिखाई दिए। विवियन शो के मेन करैक्टर होकर भी बीते एपिसोड में जूनियर आर्टिस्ट की तरह दिखाई दिए। फैंस को ये देखकर जरा भी अच्छा नहीं लगा।

---विज्ञापन---

Shilpa Shirodkar

शिल्पा शिरोडकर भी इस बार एपिसोड में इग्नोर होते हुए नजर आईं। शो की शुरुआत से हर वीकेंड के वार पर एक टॉपिक जरूर छिड़ता है और वो है शिल्पा, विवियन और करण का रिश्ता। हालांकि, इस बार इस टॉपिक पर बात नहीं हुई तो सलमान को शिल्पा से बात करने का भी चांस नहीं मिला। वो बस कशिश को चेतावनी देते हुए नजर आईं।

Sara Arfeen Khan

सारा अरफीन खान तो इस वीकेंड का वार की हाईलाइट होने वाली थीं, लेकिन उनके टॉपिक का तो पूरे एपिसोड में जिक्र तक नहीं हुआ। सारा ने करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) पर हिंसा के आरोप लगाए थे और वो फूट-फूटकर रोई थीं। इसके बाद भी सारा और करण के टॉपिक को सलमान ने छेड़ा ही नहीं।

---विज्ञापन---

Shrutika Arjun

श्रुतिका अर्जुन ने इस हफ्ते चुम दरांग (Chum Darang) को टाइम गॉड बनाने के लिए जो किया वो बेहद अनफेयर था। सभी कंटेस्टेंट्स इस आस में बैठे थे कि सलमान आएंगे तो श्रुतिका को फटकार लगाएंगे। हालंकि, सलमान ने इस टॉपिक को चंद सेकंड्स में खत्म कर दिया और दोबारा श्रुतिका से बात ही नहीं की।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: मेकर्स ने Avinash और Chahat में किया भेदभाव? दोगलापन हुआ रिवील

Chahat Pandey

चाहत पांडे तो पूरे एपिसोड में एक शब्द भी बोलते हुए नजर नहीं आईं। उन्हें तो वीकेंड का वार पर जरा भी इम्पोर्टेंस नहीं मिली। चाहत बस बाकि कंटेस्टेंट्स के साथ बैठी रहीं और उनकी बोलती बंद रही।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 29, 2024 02:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें