---विज्ञापन---

Rajat Dalal ने इस कंटेस्टेंट को बुलाया कंबल में, एक्टर डरा और बोला- ‘मैं शादीशुदा हूं’

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच कुछ ऐसा हुआ की वो वायरल हो गया है। जी हां, रजत ने विवियन को कंबल में ही बुला लिया लेकिन एक्टर तो डर ही गए और फिर कुछ ऐसा बोला कि वो चर्चा में आ गए...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 17, 2024 08:18
Share :
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का घर हो और धमाल न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हर दिन शो और ज्यादा मजेदार होता जा रहा है। कभी किसी में लड़ाई होती है तो कभी किसी के बीच में प्यार के फूल खिलते नजर आते हैं। अब शो को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। वहीं वीकेंड का वार तो और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होता है जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार होता है। अब हो भी क्यों न इसी में तो घरवालों की क्लास लगती है, और उनकी पोल भी खुलती है। रवि किशन (Ravi Kishan) ने वीकेंड का वार में रजत दलाल ( Rajat Dalal) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को लेकर कुछ ऐसा कहा कि सभी हैरान हो गए। जी हां, रजत ने घर के एक कंटेस्टेंट को कंबल में बुलाया जो वायरल हो गया।

रजत ने किसे बुलाया कंबल में

अब ये जान लेते हैं कि रजत दलाल ने किस कंटेस्टेंट को कंबल में बुलाया था। दरअसल ने उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि विवियन डीसेना को कंबल में बुलाया था। रवि किशन ने उस सीन को एक बार फिर से दिखाते हुए बोला कि रजत तुम्हारा मिलने का एड्रेस चेंज हो गया है। पहले लड़ने के लिए बाहर बुलाते थे और अब कंबल में बुलाते हैं। हालांकि इस बात पर रजत थोड़ा हैरान हो गए और बोले मैंने किसे बुलाया कंबल में।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Govinda Health Update: अस्पताल में भर्ती हुए ‘चीची’, जानें अब कैसी है तबीयत?

आओ कंबल में विवियन

रवि ने उस पूरे सीन को एक बार फिर से दिखाया जिसमें रजत बोलते हैं, विवियन आओ कंबल में विवियन। इस पर वो बोलते हैं कि तेरी हरकतें ठीक नहीं लग रही भाई, मैं शादीशुदा आदमी हूं। बाल बच्चों वाला हूं। विवियन ने बोला मैंने उसे बोला शर्म कर मैं बाल बच्चों वाला हूं, तेरी नीयत ठीक नहीं लग रही है।

---विज्ञापन---

विवियन और रजत की हुई कंबल फाड़ परफॉर्मेंस

रवि किशन ने कहा कि वो जानना चाहते हैं कि कंबल के अंदर कौन सी कुश्ती होती है वो ये जानना चाहते हैं। फिर उन्होंने दोनों को टास्क देते हुए कहा कि हम भी देखना चाहते हैं दोनों की कंबल फाड़ परफॉर्मेंस तो आ जाओ मैदान में। बस फिर क्या था, रणवीर सिंह के राम जी की चाल देखो गाने पर दोनों ने जमकर डांस किया। हालांकि कहीं-कहीं पर रजत विवियन को कॉपी करते हुए नजर आए। जब रवि ने रजत से कहा कि फाइनली रजत भी विवियन की कॉपी करने लगे। इस पर उन्होंने बोला कि एक्चुली डांस नहीं आता आई थिंक दोनों को ही नहीं आता।

यह भी पढ़ें: ‘कंगुआ’ के प्रकोप के आगे ‘गोधरा कांड’ हुआ पस्त, ‘मंजुलिका’ ने ‘बाजीराव’ को जकड़ा, कमाई की रेस में कौन आगे?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 17, 2024 08:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें