---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 ग्लैमर के मामले में पिछड़ा, कौन हैं इतिहास की 5 सबसे स्टाइलिश कंटेस्टेंट्स?

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में फैशन गेम काफी कमजोर लग रहा है। इस सीजन की फीमेल कंटेस्टेंट्स इस मामले में पहले की हसीनाओं से पीछे रह गई हैं। चलिए देखते हैं अब तक की उन 5 हसीनाओं को, जिनका फैशन गेम बेहद स्ट्रॉन्ग रहा है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 9, 2025 19:09
Share :
Bigg Boss
Bigg Boss file photo

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ में एक कमी है जो साफ-साफ नजर आ रही है। इस सीजन में कई फीमेल कंटेस्टेंट्स शामिल हुईं। सभी के खूब चर्चे हुए, लेकिन इनमें से कोई भी ऐसी कंटेस्टेंट सामने नहीं आई जिसके फैशन सेंस के चर्चे हुए हों। कोई भी अपने लुक्स को लेकर वो पैशन नहीं दिखा रहा जो पहले के सीजन में बाकी फीमेल कंटेस्टेंट्स ने दिखाया है। इस बार ईशा सिंह (Eisha Singh) ही हैं जो ठीक-ठाक तैयार होकर बैठी हुई नजर आती हैं। उनके अलावा ‘बिग बॉस 18’ में कोई और फीमेल कंटेस्टेंट्स फैशन को सीरियस लेते हुए दिखाई नहीं दी है। हालांकि, इतिहास में 5 ऐसे कंटेस्टेंट्स देखने को मिले हैं, जिनके कपड़े और उनका स्टाइल लोगों को आज तक याद है।

---विज्ञापन---

Rubina Dilaik

रुबीना दिलैक ने सीजन 14 में अपनी स्टाइल स्टेटमेंट से तहलका मचा दिया था। रुबीना ने इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही स्टाइल से दर्शकों के दिल जीत लिए थे। उनकी कपड़ों की चॉइस बेहद हटके थी। उनका मेकअप हो या हेयर स्टाइल सब कुछ बेहद चर्चा में रहा था। उन्हें देखकर लगता था कि वाकई कोई बड़ी एक्ट्रेस इस शो में आई है।

---विज्ञापन---

Jasmin Bhasin

जैस्मिन भसीन भी रुबीना की ही तरह सज-धजकर रहती थीं। उन्होंने शो में ब्यूटी और ग्लैमर का तड़का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। जैस्मिन जब भी तैयार होकर आती थीं तो शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाते थे।

Hina Khan

हिना खान बिग बॉस के इतिहास की सबसे स्टाइलिश कंटेस्टेंट रही हैं। वो अपने साथ ढेर सारे कपड़े लेकर घर के अंदर जाने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं। उनसे पहले तक कोई भी इतनी ज्यादा ड्रेसेस इस शो में लेकर नहीं गया था। वो एक दिन में कई बार आउटफिट बदलकर सामने आती थीं। हिना का हर लुक बेहद ट्रेंड करता था।

Gauahar Khan

‘बिग बॉस 7’ की विनर गौहर खान भी फैशन के मामले में किसी से पीछे नहीं रहीं। वो एक मॉडल और एक्ट्रेस थीं और उनकी ये खूबियां इस शो में भी देखने को मिली। गौहर ने इस शो में अपनी ब्यूटी का जादू कुछ इस तरह चलाया कि न सिर्फ फैंस के दिल बल्कि इस रियलिटी शो की ट्रॉफी भी उनके ही हाथ आ गई।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss में पहली बार किसी ने ठुकराया टिकट टू फिनाले, Vivian और Chum ने रचा इतिहास

Shehnaaz Gill

शहनाज गिल की किस्मत बिग बॉस ने बदलकर रख दी है। इस शो से पहले शायद ही कोई शहनाज को जानता था, लेकिन उनके टैलेंट और क्यूट अंदाज ने आज उन्हें बॉलीवुड तक पहुंचा दिया है। सीजन 13 में कई लोग शहनाज को फैट शेम करते थे, लेकिन उनका फैशन गेम ऑन पॉइंट था। कैजुअल लुक हो या फिर ट्रेडिशनल पंजाबी लुक या फिर वेस्टर्न गाउन शहनाज का हर लुक आज तक वायरल है। उन्हें देखकर लोग कॉपी करते थे। शहनाज आए दिन अपने हेयर कलर और हेयर स्टाइल के साथ भी एक्सपेरिमेंट करती थीं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 09, 2025 07:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें