---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 से बाहर हो सकते हैं करणवीर मेहरा? जानें सीक्रेट खबर की सच्चाई

Bigg Boss 18 Karanvir Mehra Evicted: बिग बॉस 18 के घर में अब ऐसा गेम पलटने वाला है कि देखने वालों का भी सिर घूम जाएगा। जी हां, शो में करणवीर मेहरा का शॉकिंग इविक्शन जो होने वाला है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 23, 2024 07:57
Share :
Bigg Boss 18 Karanvir Mehra Evicted

Bigg Boss 18 Karanvir Mehra Evicted: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के घर में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है जो सभी के लिए मजेदार है, लेकिन कंटेस्टेंट के लिए कहीं न कहीं शॉकिंग है। न सिर्फ घरवालों के बल्कि खुद बिग बॉस के भी हर दिन समीकरण बदल रहे हैं। हर कंटेस्टेंट रेस में आगे निकलने की पूरी कोशिश कर रहा है तो बिग बॉस भी कुछ कम नहीं हैं, वो कब कौन सा गेम पलट दें कोई नहीं जानता। अब देखिए न एक बार फिर से कुछ ऐसा हो गया है जिसे जान आप भी हैरान हो जाएंगे। जी हां करणवीर मेहरा (Karanvir Mehra) जो घर से बेघर हो गए हैं, लगा न आपको भी ये जानकर झटका, हमने कहा था न कि ऐसा ही कुछ हुआ है।

करणवीर मेहरा हो गए घर से बाहर?

दरअसल ‘बिग बॉस 18’ की अंदर की खबर देने वाले एक पेज पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें दिखाई दे रहा है, सलमान खान (Salman Khan) ने करणवीर मेहरा को घर से बेघर कर दिया है। उनका शॉकिंग इविक्शन हो गया है। इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है, क्योंकि करणवीर एक ऐसा कंटेस्टेंट है जो घर में इस समय सबसे ज्यादा मसाला दे रहे हैं। अब ऐसे में अगर वो बाहर हो जाते हैं तो कहीं न कहीं गेम बोरिंग तो हो ही जाएगा। लेकिन इसके पीछे भी एक पेंच है। जी हां, ये सलमान खान की एक चाल है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: AR Rahman संग अफेयर पर Mohini Dey ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली बड़ी बात!

सलमान ने क्यों करणवीर को किया एविक्शन

अब ये सभी के दिमाग में घूम रहा होगा कि आखिर अचानक से करणवीर का एविक्शन क्यों हुआ है। दरअसल हम आपको बता दें कि ऐसा नहीं है, ये सिर्फ सलमान खान की एक चाल है। वो चाहते हैं कि शिल्पा शिरोडकर(Shilpa Shirodkar) का असली चेहरा सामने आए कि उनके मन में करणवीर को लेकर क्या है। ऐसे में ये एक झूठा एविक्शन, उन लोगों के लिए गुड न्यूज है जो करणवीर मेहरा के फैंस हैं। अब कहा जा सकता है कि सलमान खान के सीधे निशाने पर शिल्पा शिरोडकर हैं।

---विज्ञापन---

शिल्पा और करणवीर की नहीं बन रही

ये तो आप गेम में देख ही रहे हैं कि बिग बॉस के घर में पहले तो शिल्पा और करणवीर की अच्छी बन रही थी। लेकिन बीते कुछ दिनों से पहले से ऐसा देखा जा रहा है कि दोनों के बीच की आपसी मतभेद की खाई बढ़ती ही जा रही है। आपने देखा ही होगा टास्क के दौरान भी करणवीर शिल्पा के अगेंस्ट रहे और शिल्पा ने भी उसे सुनाने में कोई कमी नहीं रखी।

यह भी पढ़ें:  ‘कंगुआ’ के सामने पहले ही दिन ढेर हुई ‘आई वॉन्ट टू टॉक’, बाकी भी ले रहीं अंतिम सांस

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 23, 2024 06:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें