---विज्ञापन---

‘वायरल भाभी’ ने खोला गौरव सक्सेना के जुल्मों का चिट्ठा, इंटरव्यू के पति के आरोपों पर पलटवार

Hema Sharma Allegation on Ex Husband: वायरल भाभी के नाम से फेमस हेमा शर्मा ने अपने पति गौरव सक्सेना के आरोपों पर मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें और उनके बेटे को काफी टॉर्चर किया गया था।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Oct 24, 2024 08:06
Share :

Hema Sharma Allegation on Ex Husband: बिग बॉस 18 से एलिमिनेट हो चुकीं ‘वायरल भाभी’ हेमा शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। जब हेमा बिग बॉस के घर में मौजूद थीं, उस वक्त उनके पति गौरव सक्सेना ने एक वीडियो शेयर करते हुए उन पर कई संगीन आरोप लगाए थे। अब ‘दबंग 3’ एक्ट्रेस घर से बाहर आ चुकी हैं और अपने एक्स पति के आरोपों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए दिखी हैं।

अपने ऊपर लगे आरोपों पर हेमा ने दावा किया कि उनके पति गौरव ने उन्हें छोड़ दिया था। साथ ही बताया कि उनके बड़े बेटे यश के साथ किस तरह से गौरव सक्सेना बर्ताव करते थे। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?

---विज्ञापन---

प्रेग्नेंसी के वक्त किया टॉर्चर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेली मसाला के साथ हुई बातचीत में हेमा शर्मा ने कहा, ‘प्रेग्नेंसी के दौरान जब मैं अलीगढ़ में 7 महीने रहकर आई थी, तब मेरा वहां का एक्सपीरियंस काफी बुरा रहा था। मुझे किस डेट पर मारा गया था, मैंने यह भी अपनी डायरी में लिखा हुआ है। मुझे नहीं पता था कि जो हेमा की कहानी, मेरा यूट्यूब चैनल है इसे मैं इस तरह से बनाऊंगी। मुझे इतना तो पता था कि मेरी लाइफ नॉर्मल रहने वाली नहीं थी।’ हेमा ने अपने पति गौरव सक्सेना का नाम न लेते हुए कहा, ‘किस जगह पर मुझपर शराब फेंकी गई, कहां मेरे मुंह पर थूका गया यह सब मैंने यहां तक कि शहर और डेट सब मैंने लिखा हुआ है।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा शर्मा ने आगे कहा, ‘अलीगढ़ में मेरा एक्सपीरियंस बहुत ही खराब रहा है। मुझे और मेरे बेटे को बहुत टॉर्चर किया गया है। हम दोनों को इतना टॉर्चर किया गया कि मैं डिप्रेशन में चली गई थी। मैं डॉक्टर के पास गई थी और ये सितंबर 2022 की बात है। मेरे सामने मेरे बेटे को गंदी नाली का कीड़ा, गंदा खून, भिखारी की औलाद और भी पता नहीं क्या-क्या कहा गया। उस वक्त मैंने खुद से कहा कि चुना हेमा तूने था लेकिन 12 साल का मेरा बच्चा सजा भुगत रहा है।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में मोटी फीस लेने वाले 5 कंटेस्टेंट रैंकिंग में कहां? किसकी कितनी कमाई?

ससुराल में मारा गया

दबंग 3 एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘गौरव ने मुझे खर्चा उठाने के लिए कहा इसलिए मैंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। मैंने गौरव से कहा था कि मैं थोड़ा कंट्रोवर्शियल थंबनेल लगाने वाली हूं जिससे वीडियो चल सकेगा। मुझे अलीगढ़ में काफी टॉर्चर किया गया। रिश्तेदारों ने सभी के सामने मुझे ताने मारे। मुझे ससुराल में मारा गया। उस दौरान किसी ने गौरव से नहीं कहा कि जब तूने शादी की है, तब मार क्यों रहा है। उसको लगता है कि मुझसे शादी कर उनसे एहसान किया है। मैं क्या सड़क पर बैठी थी? क्या मैं भीख मांग रही थी? एहसान मेरा है उस पर कि उसकी पहली शादी से कोई बच्चा नहीं था। बच्चा भी मुझसे ही हुआ है।’

गौरतलब है कि जब हेमा शर्मा बिग बॉस के घर में मौजूद थीं, उस वक्त उनके पति गौरव सक्सेना ने दावा किया था कि वो उन्हें उनके बेटे से मिलने नहीं देती हैं और दूर रखती हैं। हेमा उनसे 2.50 करोड़ के फ्लैट की मांग कर रही हैं।

HISTORY

Written By

Jyoti Singh

First published on: Oct 24, 2024 08:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें