---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में कब होगा ‘फैमिली वीक’? 2 दिन तक कंटेस्टेंट्स को मिलेगा फुल सपोर्ट

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में फैमिली वीक जल्द ही शुरू होगा। कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस का ये तोहफा कब मिलेगा, वो भी रिवील हो गया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 30, 2024 14:27
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18 file photo

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ में अब कंटेस्टेंट्स तेजी से बाहर हो रहे हैं। कभी डबल एविक्शन हो रहा है, तो कभी ट्रिपल एविक्शन। ऐसे में अब बिग बॉस का घर खाली होता जा रहा है। कुछ दिनों में अब ये घर सुनसान लगने लगेगा और दीवारे कंटेस्टेंट्स को काटने आएंगी। ऐसे में अब मेकर्स ने एक ऐसा पत्ता डाला है, जिसके बाद एक बार फिर घर की रौनक लौट आएगी। एक बार फिर यहां महफिलें सजेंगी और खूब चहल-पहल होगी। अब कोई वाइल्ड कार्ड नहीं आने वाला, लेकिन अब घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के अपने जरूर शो में दिखाई देंगे।

‘बिग बॉस 18’ में होगा फैमिली वीक

दरअसल, जल्द ही ‘बिग बॉस 18’ में फैमिली वीक मनाया जाएगा। अब फैमिली वीक को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। ये जश्न कब होगा और कब कंटेस्टेंट्स को घरवालों का सपोर्ट मिलेगा वो रिवील हो गया है। आपको बता दें, ये हफ्ते सभी के लिए बेहद खास होने वाला है। कल यानी 31 दिसंबर को कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले या दोस्त शो में उनका हौसला बढ़ाने आने वाले हैं। इतना ही नहीं इस बार कंटेस्टेंट्स के अपने उनके साथ ही रहेंगे।

---विज्ञापन---

नए साल पर घरवालों को मिलेगा बिग बॉस का तोहफा

बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स के परिवार से जो भी लोग आएंगे वो एक दिन तक घर में ही रहेंगे। बताया जा रहा है कि 2 बैच में कंटेस्टेंट्स के अपने आएंगे। पहले 31 दिसंबर को 5 लोग बाहर से अंदर आएंगे और अगली सुबह तक कंटेस्टेंट्स के बीच रुकेंगे। इसके बाद 1 जनवरी यानी नए साल के खास मौके पर बाकी लोग आएंगे। यानी बिग बॉस में सभी कंटेस्टेंट्स का न्यू ईयर बेहद स्पेशल होने वाला है। अब किस कंटेस्टेंट्स के घर से कौन आएगा? अभी तक इसे लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: Laughter Chefs के 9 कंटेस्टेंट्स जो Bigg Boss में भी चमके, जोड़ी में आए दुश्मन

ड्रामा और इमोशंस से भरपूर होगा फैमिली वीक

अब फैमिली वीक में जो धमाल होगा उसके बारे में सोचकर ही फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। जब भी कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने उनके अपने आते हैं तो शो में खूब धमाल होता है। कभी कोई किसी को फटकार लगाता है, तो कभी घर में मजा दोगुना हो जाता है। फैमिली वीक में ड्रामा, एंटरटेनमेंट और इमोशंस का सैलाब आना तो तय है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 30, 2024 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें