---विज्ञापन---

Bigg Boss में Eisha Singh की 5 खामियां, जिस वजह से लटकी बेघर होने की तलवार

Bigg Boss 18 Eisha Singh: बिग बॉस 18 के घर से सारा अरफीन खान तो बाहर हो ही गई हैं, अब आज नॉमिनेशन टास्क फिर होने वाला है, जिसमें ईशा सिंह के सिर पर इविक्ट होने की तलवार लटक गई है, इसके पीछे के 5 कारण भी जान लेते हैं।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 30, 2024 14:46
Share :
Bigg Boss 18
बिग बॉस 18

Bigg Boss 18 Eisha Singh: ‘बिग बॉस 18‘ (Bigg Boss 18) का फिनाले करीब आ गया है। वहीं घर में कंटेस्टेंट तेजी से फिनाले की ओर बढ़ रहे हैं। अब सारा अरफिन खान (Sara Arfeen Khan) के बेघर होने के बाद से शो को टॉप 10 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। आज के शो में एक बार फिर से नॉमिनेशन टास्क होने वाला है, जिसमें ईशा सिंह (Eisha Singh) एक बार फिर से नॉमिनेट होने वाली हैं, ये लगातार 3 बार होने जा रहा है जो वो इविक्ट होने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल हो रही हैं। आइए जानते हैं वो 5 गलतियां जिसकी वजह से ईशा सिंह पर लगातार लटक रही है बेघर होने की तलवार।

1. खुद का दिमाग इस्तेमाल न करना

आपने देखा होगा कि हालिया एपिसोड में कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा वाला मुद्दा हुआ। इसमें ईशा जो अविनाश को अपना दोस्त कहती हैं ने एक बार भी अपने दोस्त पर भरोसा नहीं किया। वो कशिश और सारा की बातों में आकर अविनाश के अगेंस्ट हो गई थीं, और दोस्ती तक खत्म करने की बात कह दी थी। उन्होंने न तो खुद का दिमाग इस्तेमाल किया और न ही दोस्त पर भरोसा किया।

---विज्ञापन---

2. खुद के मुद्दे ही न होना

ईशा सिंह घर में पहले ही दिन से दूसरों के पैर पर पैर रखकर चलने वाली कंटेस्टेंट बन गई हैं। उनके खुद के न तो मुद्दे होते हैं और न ही ओपिनियन होते हैं। अविनाश जो कह दे वो उसी में हां बोल देती हैं, वहीं विवियन की बातों में भी आ जाती हैं। उनका खुद का कोई स्टैंड ही नहीं होता। ऐसे में उनके घर से बेघर होने के पीछे भी ये एक वजह है।

यह भी पढ़ें:Hina Khan के बाद मशहूर एक्ट्रेस को डाइग्नोस हुई जानलेवा बीमारी, प्रेगनेंसी के दौरान झेला दर्द

3. चुगली बाजी करना

ईशा सिंह खेल से ज्यादा चुगली बाजी में ध्यान देती हैं। अपने ही गैंग वालों के साथ घर के अन्य कंटेस्टेंट की बुराई करती रहती हैं। उनका काम में कोई ध्यान नहीं होता न तो वो किचन में कुछ काम करती नजर आती हैं और न ही घर के अन्य कामों में सपोर्ट करती हैं। अब वो घर में किसी काम की ही नहीं हैं तो बेघर होना तय है।

4. बायस्ड होना

ईशा ने घर में ये तो साफ ही बोला हुआ है कि वो अपने दोस्तों के साथ बायस्ड हैं। उन्होंने बिग बॉस के घर में टाइम गॉड की पावर पाने के बाद ऐसा किया भी। अविनाश हो या फिर विवियन दोनों के लिए हमेशा बायस्ड रहीं।

5. रजत के साथ फेक रिश्ता

एक तरफ ईशा सिंह रजत दलाल को अपना भाई बोलती हैं, लेकिन दूसरी तरफ घर में उन्हीं के विरुद्ध षड़यंत्र भी रचती हैं। हालांकि रजत भी कुछ कम नहीं हैं, और बहन बोल ईशा की बुराई भी करते हैं। ऐसे में ईशा का घर में फेक रिश्ता बनाना भी उनके इविक्शन का कारण हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 नॉमिनेशन में तगड़ा ट्विस्ट! जानें किसने किसे किया सेव, किसे नॉमिनेट?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 30, 2024 02:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें