---विज्ञापन---

Eisha और Avinash के प्यार का हुआ अंत? एडिन और यामिनी ने खोले घर के अंदर के राज

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में ईशा और अविनाश का फेक एंगल एक्सपोज हो गया है। बेघर होते ही यामिनी और एडिन ने इन दोनों के रिश्ते पर कमेंट कर सच रिवील कर दिया।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 24, 2024 18:52
Share :
Bigg Boss 18 Edin Rose Yamini Malhotra Avinash Mishra Eisha Singh
Bigg Boss 18 Edin Rose Yamini Malhotra Avinash Mishra Eisha Singh file photo

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ में ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की लव स्टोरी पर कुछ ज्यादा ही चर्चा चल रही है। ये रिश्ता दोस्ती का है या प्यार का अभी तक तो यही कन्फ्यूजन बना हुआ है। कोई कहता है कि अविनाश गेम खेल रहे हैं तो किसी को अविनाश के दिल में ईशा के लिए प्यार नजर आता है। अब तो ईशा भी ये बात एक्सेप्ट कर चुकी हैं कि अविनाश की तरफ से लाइकिंग है, लेकिन वो सिर्फ उन्हें दोस्त मानती हैं। ये बात अलग है कि ईशा के एक्शन्स कुछ और कहते हैं।

एडिन और यामिनी ने खोले ईशा और अविनाश के राज

मीडिया बिग बॉस के घर में आती है तो भी इन दोनों के रिश्ते पर सवाल करती है और बाकी घरवाले भी दर्शकों की तरह जानना चाहते हैं कि इनका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है? अब बिग बॉस के घर से बेघर हुईं एडिन रोज (Edin Rose) और यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) ने इन दोनों के रिश्ते की पोल खोलकर रख दी है। मीडिया ने इन दोनों से ईशा और अविनाश के रिश्ते पर सवाल किया तो इन दोनों ने घर के अंदर क्या चल रहा है वो रिवील कर दिया।

---विज्ञापन---

क्या ईशा और अविनाश का बाहर भी है किसी और से रिश्ता?

एडिन रोज ने तो पहले साफ-साफ कहा कि इनके बीच कुछ नहीं है और उन्हें तो ईशा और अविनाश में केमिस्ट्री नजर नहीं आई। इसके बाद मीडिया कहती है कि ईशा लाइक करती हैं और अविनाश भाव खाते हैं। इस पर यामिनी और एडिन दोनों ही हैरान रह जाती हैं। इन दोनों ने एक ही बात कही है कि अविनाश ही है जो भाव दे रहा है। यानी ईशा की तरफ से अभी तक कुछ नहीं है। इसके अलावा यामिनी ये भी कहती हैं कि इस बातचीत में पता चला है कि ईशा का भी बाहर कोई बॉयफ्रेंड है और अविनाश की भी बाहर गर्ल फ्रेंड है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में टूटे 5 रिकॉर्ड, कंटेस्टेंट्स ने रचा इतिहास

मीडिया ने यामिनी और एडिन को बताया सच

ये सुनकर फैंस के भी पैरों तले जमीन खिसक सकती है। ईशा और अविनाश को लोग कपल की तरह देख रहे हैं, लेकिन अगर वाकई ये दोनों बाहर किसी को डेट कर रहे हैं तो घर के अंदर नजर आ रही केमिस्ट्री फेक है और ये दोनों दर्शकों को बेवकूफ बना रहे हैं। अविनाश तो वैसे भी इस सवाल पर साफ इंकार कर चुके हैं कि उनका बाहर ऐसा कोई रिश्ता नहीं है। अब ईशा को लेकर भी इस तरह की शॉकिंग खबर मिल रही है जो इनका रिश्ता बनने से पहले ही बर्बाद कर सकती है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 24, 2024 06:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें