---विज्ञापन---

Shrutika Arjun Raaj Net Worth: कितने करोड़ की मालकिन हैं श्रुतिका अर्जुन राज, जानें परिवार में कौन-कौन?

Shrutika Arjun Raaj Net Worth: बिग बॉस 18 की वजह से इन दिनों श्रुतिका अर्जुन राज का नाम सुर्खियों में है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह कितने करोड़ की मालकिन हैं? आइए जानते हैं, उनके परिवार के बारे में कुछ खास बातें और नेट वर्थ।

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Jan 8, 2025 13:57
Share :
Shrutika Arjun Raaj Net Worth
Shrutika Arjun Raaj Net Worth

Shrutika Arjun Raaj Net Worth: बिग बॉस 18 में अपनी खास अदा से सबका दिल जीतने वाली तमिल फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन राज अपनी क्यूटनेस, सादगी और ईमानदारी से सबको अपना दीवाना बना लिया है। अब सवाल यह है कि क्या वे इस सीजन की ट्रॉफी जीत पाएंगी या उनका सफर जल्दी खत्म हो जाएगा? फैंस इस सवाल का जवाब जानने के लिए बहुत उत्साहित हैं। आइए जानते हैं श्रुतिका अर्जुन राज के परिवार, करियर और उनकी नेट वर्थ के बारे में।

श्रुतिका अर्जुन राज का करियर

श्रुतिका अर्जुन राज एक भारतीय ऐक्ट्रेस और टीवी स्टार हैं। वह तमिल फिल्मों में अपने अभिनय और टीवी शोज में आने से फेमस हुई हैं। श्रुतिका ने तमिल सिनेमा में 2002 में “श्री” और “एल्बम” जैसी फिल्मों से डेब्यू किया। शुरुआती सफलता के बाद उन्होंने अपने परिवार पर ध्यान देने के लिए अभिनय से ब्रेक लिया। लेकिन टीवी शो “कूकू विद कोमाली सीजन 3” और अब “बिग बॉस 18” में भाग लेकर उन्होंने जोरदार वापसी की है। श्रुतिका इस सीजन की पहली तमिल अभिनेत्री हैं, जिन्होंने बिग बॉस के घर में प्रवेश किया है।

---विज्ञापन---

Shrutika Arjun Raaj Net Worth

श्रुतिका का परिवार

श्रुतिका का जन्म 1987 में एक तमिल फिल्म परिवार में हुआ। उनके दादा थेंगई श्रीनिवासन, जो एक मशहूर तमिल एक्टर थे। श्रुतिका ने अपनी पढ़ाई तमिलनाडु में की थी और कम उम्र में ही फिल्मों में आ गईं। उनके पति अर्जुन राज और परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया। शादी के बाद श्रुतिका ने अपने बेटे और परिवार पर ध्यान दिया, लेकिन पति के सपोर्ट से वह फिर से फिल्मों और टीवी की दुनिया में आ गईं।

---विज्ञापन---

कितनी है श्रुतिका अर्जुन राज की नेट वर्थ

रिपोर्ट के मुताबिक, श्रुतिका की कुल संपत्ति लगभग ₹5 करोड़ है। “बिग बॉस 18” और दूसरे रियलिटी शो में उनकी भागीदारी ने उन्हें और ज्यादा फेमस बना दिया और उनकी कमाई भी बढ़ाई। श्रुतिका अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। उनके पास एक पोर्श कार है, जो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाई थी। बिग बॉस के घर में उनकी सादगी और खुले विचारों को बहुत पसंद किया गया। उनकी ईमानदारी और सरल स्वभाव ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

श्रुतिका का प्रेरणादायक जीवन

श्रुतिका अर्जुन राज ने दिखाया है कि परिवार और करियर के बीच बैलेंस बनाना मुमकिन है। उनकी कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो परिवार और काम दोनों को संभालना चाहते हैं। “बिग बॉस 18” ने श्रुतिका को पूरे देश में एक नई पहचान दी। उनके फैंस उन्हें एक अच्छी एक्ट्रेस के साथ-साथ एक मजबूत और प्रेरणादायक इंसान के रूप में भी पसंद करते हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Jan 08, 2025 01:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें