---विज्ञापन---

Vivian Dsena पर Chum Darang ने उठाए 6 सवाल, आप कितनों से सहमत?

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना को आईना दिखाने का काम किया है। उन्होंने कलर्स के लाडले पर 6 सवाल उठाए हैं, चलिए आप बताइए कि आप उनमें से कितने से सहमत हैं।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 24, 2024 12:27
Share :
Bigg Boss 18
बिग बॉस 18

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के घर में कब किसके समीकरण किसके साथ बैठ जाएं और किसके साथ बिगड़ जाएं कुछ पता नहीं चलता। अब हाल ही में चुम दरांग ने विवियन डीसेना पर वार किया और उन्हें ऐसा आईना दिखाया कि कलर्स के लाडले की बोलती बंद कर दी। ऐसा पहली बार नहीं है कि जब विवियन और चुम के बीच अनबन हुई हो। इससे पहले भी कई बार दोनों आमने सामने आ चुके हैं। अब चुम ने विवियन के ऊपर 6 ऐसे सवाल दागे हैं कि सभी हैरान रह गए। आप भी बताएं कि आप चुम से कितना सहमत हैं।

विवियन के कॉन्ट्रीव्यूशन पर उठाया सवाल

किचन में चुम कुछ काम कर रही होती है तो उसी समय विवियन वहां आता है और उससे रैंकिंग को लेकर सवाल करता है। इस पर चुम कहती हैं कि करणवीर लिस्ट में सबसे ऊपर रहेंगे। चुम अपने आपको कॉन्ट्रीब्यूशन के हिसाब से नंबर 4 पर रखती हैं, इसी बात पर विवियन उनसे सवाल करता है कि तुमने क्या कॉन्ट्रिब्यूट किया तो चुम उसी से उल्टा पूछती हैं कि तुम बताओ कि तुमने क्या योगदान दिया है। हालांकि ये सवाल तो हर किसी कंटेस्टेंट का है कि आखिर विवियन ने घर में सिर्फ टाइम गॉड के अलावा किया ही क्या है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Chum Darang को टाइमगॉड से क्यों हटाया? अंदर की कहानी तो कुछ और ही है, जान ही लें

सिर्फ चाहत के साथ ही थे मुद्दे

चुम के सवाल पर विवियन कहता है कि बीच के 2 हफ्ते हटा दो तो उन्होंने हर मुद्दे में अपनी राय दी है। मैं हर मुद्दे में इन्वॉल्व था और मैं घर की बहुत सारी चीजों में शामिल था। मैं टाइम गॉड भी रहा हूं। इसी बात पर चुम कहती हैं कि तुम सिर्फ चाहत पांडेय के मुद्दों में शामिल थे और कुछ नहीं।

---विज्ञापन---

शिल्पा की वजह से बने टाइम गॉड

विवियन और चुम के बीच की बहस खत्म होने का नाम ही नहीं लेती। कॉन्ट्रिब्यूशन वाली बात पर विवियन कहते हैं कि मैं हर मुद्दे में आगे रहा हूं, और टाइम गॉड भी रहा हूं, इस पर चुम तपाक से पीछे खड़ी शिल्पा शिरोडकर की ओर इशारा करती हैं और कहती है कि तुम शिल्पा की वजह से टाइम गॉड बने थे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss ने Chum Darang Time God से हटाया, कुछ ही देर पहले ही मिली थी स्पेशल पावर

सिर्फ कॉफी बनाने का है काम

विवियन चुम को कहता है कि तुमने घर में क्या कॉन्ट्रिब्यूशन किया है। सिर्फ खाना बनाना और बांटना कोई काम थोड़े ही होता है। इस पर चुम कहती है कि तुमने भी क्या किया है। सिर्फ कॉफी बनाना ही काम होता है और घर में कॉन्ट्रिब्यूशन होता है। इस बात पर को एक पल के लिए चुम की बोलती बंद ही हो गई।

सिर्फ एक ही ग्रुप में रहते हैं विवियन

चुम के आरोपों का सिलसिला खत्म ही नहीं होता और वो वार पर वार करते हुए विवियन डीसेना से कहती हैं कि तुम तो सिर्फ एक ही ग्रुप में जाकर बैठ जाते हो और उसी में बिजी रहते हो। विवियन भी सफाई देते हुए कहता है कि घर के काफी सारे कामों में इन्वॉल्व रहना भी एक काम है।

सिर्फ अपने फेम से जाओगे टॉप 5 में

चुम ने अब विवियन के कॉन्ट्रिब्यूशन की पोल खोलते हुए और उन्हें आईना दिखाते हुए कहा कि मुझे पता है कि तुम टॉप 5 में पहुंच जाओगे, लेकिन वो सिर्फ अपने नाम विवियन डीसेना की वजह से और फेम की वजह से। आप थोड़े फेमस हो इसलिए टॉप 5 में पहुंच ही जाओगे।

यह भी पढ़ें: Chum Darang को टाइमगॉड से क्यों हटाया? अंदर की कहानी तो कुछ और ही है, जान ही लें

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 24, 2024 11:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें