---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में इस अहम चीज पर बैन, कंटेस्टेंट और 800 क्रू मेंबर्स पर सीधा होगा असर

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' के सेट पर बड़ा बैन लगा है। अब शो के कंटेस्टेंट्स और क्रू मेंबर्स पर बड़ी पाबंदी लगा दी गई है। मेकर्स ने कौन-सा सख्त फैसला लिया है जानते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 20, 2024 14:15
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक तरफ दर्शक इस शो को बैन करने की मांग कर रहे हैं। बढ़ते एडल्ट कंटेंट को देख लोगों का गुस्सा भड़का हुआ है। दूसरी तरफ अब शो के मेकर्स ने एक सख्त कदम उठा लिया है। ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर एक जरूरी चीज पर बैन लगा दिया गया है। अब कोई भी इस चीज का इस्तेमाल नहीं कर सकता। चाहे कंटेस्टेंट्स हों या फिर 800 से ज्यादा क्रू मेंबर्स, अब इस बैन का असर सभी पर पड़ने वाला है।

‘बिग बॉस 18’ में किस चीज पर लगा बैन?

‘बिग बॉस 18’ में अब क्या बैन हुआ है? और इससे कैसे लोगों की जिंदगी पर असर होगा? इस बात की जानकारी सामने आ गई है। बिग बॉस से जुड़ी सभी इनसाइड खबरें देने वाले एक ट्विटर हैंडल ने रिवील किया है कि ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध यानी बैन लगाया गया है। बिग बॉस ने सेट पर प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। यानी ‘बिग बॉस 18’ के घर में चाहे कंटेस्टेंट हों या फिर 800 से ज्यादा क्रू मेंबर्स हों, अब कोई भी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेगा।

---विज्ञापन---

प्लास्टिक की बोतलों को किससे किया रिप्लेस?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस ने सेट पर प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाते हुए घर में कंटेस्टेंट्स को और 800 से ज्यादा क्रू मेंबर्स को सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से रोकने की पहल की है। साथ ही बताया जा रहा है कि प्रोडक्शन हाउस ने अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए करीब 7,50,000 सिंगल यूज प्लास्टिक बोतलों को स्टील की बोतलों से रिप्लेस कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Aryan Khan के डेब्यू पर क्या बोलीं Kangana Ranaut? SRK के लाडले को पुचकारा दूसरों को ताना मारा

‘बिग बॉस 18’ के मेकर्स बने इंस्पिरेशन

अब प्लास्टिक की बोतलों की जगह सभी लोग सेट पर इको फ्रेंडली स्टील की बोतलों का ही इस्तेमाल करेंगे। बिग बॉस का ये कदम देखकर अब शो के दर्शक भी इंस्पायर होंगे। ये कदम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान है और इससे सभी को प्रेरणा भी मिलेगी। अब प्रोडक्शन के इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 20, 2024 02:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें