Kangana Ranaut On Aryan Khan Debut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जब भी बॉलीवुड सेलेब्स या किसी स्टार किड को लेकर कुछ कहती हैं तो बवाल होता है। लेकिन पहली बार कंगना ने किसी स्टार किड की तारीफों में कसीदे पढ़े हैं। ये बात तो सब जानते हैं कि शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में शाहरुख ने बेटे के डायरेक्शनल डेब्यू की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। नेटफ्लिक्स पर जल्द की आर्यन की सीरीज आएगी, जिसे उनकी मां यानी गौरी खान प्रोड्यूस कर रही हैं।
कंगना ने आर्यन खान के लिए लिखा नोट
अब इस अनाउंसमेंट पर कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है। कंगना का पोस्ट देखकर तो सबको लगा था कि बाकी सेलेब्स की तरह वो आर्यन के डेब्यू पर भी आग की उगलेंगी, लेकिन इस बार उन्होंने जो रिएक्शन दिया है वो चौंका देने वाला है। दरअसल, अब कंगना से आर्यन के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार नहीं हो पा रहा है। ऐसे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अब शाहरुख के बेटे के लिए खास नोट शेयर किया है।
आर्यन की तारीफों में कंगना ने पढ़े कसीदे
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘ये बहुत बढ़िया है कि फिल्मी फैमिली के बच्चे सिर्फ मेकअप पहनने, वजन कम करने, सजने-संवरने और खुद को एक्टर समझने से आगे बढ़ रहे हैं। हमें मिलकर इंडियन सिनेमा के स्टैंडर्ड्स को ऊपर उठाना चाहिए, यही समय की मांग है और जिनके पास रिसोर्सेज हैं वो अक्सर आसान रास्ते अपना लेते हैं। हमें कैमरों के पीछे लोगों की ज्यादा जरूरत है। अच्छी बात है कि आर्यन खान ने वो रास्ता लिया है जो कम चला गया है। एक राइटर और फिल्ममेकर के रूप में उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है।’

कंगना ने शेयर किया पोस्ट
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 क्या बना ‘एडल्ट शो’? 5 कारण जिसकी वजह से नाबालिग हो रहे दूर
कंगना ने किसे मारा ताना?
अब कंगना जिस तरह से आर्यन का हौसला बढ़ा रही हैं वो देखकर हर कोई हैरान है। अक्सर नेपोटिज्म को लेकर बवाल काटने वाली कंगना का ये बदला अंदाज सभी को पसंद आ रहा है। लेकिन उनका ये नरम दिल सर्फ आर्यन खान के लिए दिखाई दिया है। इस पोस्ट में भी एक्ट्रेस ने कुछ लोगों को इनडायरेक्ट ताना दे दिया है। अब वो यहां किसकी बात कर रही हैं, जिन्होंने वजन घटाकर बॉलीवुड में डेब्यू किया है, ये आप खुद ही समझ जाइए।