---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: Chahat का सवाल, गुस्से से लाल Rajat Dalal ने Avinash से की हाथापाई

Bigg Boss 18 Rajat Dalal Vs Avinash Mishra: 'बिग बॉस 18' के घर में दो कंटेस्टेंट्स आपस में फिर भिड़ गए हैं। दोनों के बीच चाहत पांडे को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि धक्का-मुक्की भी हो गई।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Oct 29, 2024 11:45
Share :
बिग बॉस 18
बिग बॉस 18

Bigg Boss 18 Rajat Dalal Vs Avinash Mishra: ‘बिग बॉस 18’ में इन दिनों काफी ड्रामा और बवाल देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स की गेम अब खुलकर सामने आने लगी है। हाल ही में शो में तीसरा एविक्शन देखने को मिला। टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हाल ही में शो के नए प्रोमो में दो कंटेस्टेंट्स आपस एक बार फिर भिड़ गए हैं। शो में रजत दलाल और अविनाश मिश्रा के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिल रही है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

रजत और अविनाश मिश्रा के बीच धक्का-मुक्की

मेकर्स की तरफ से शो का नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें रजत दलाल और अविनाश मिश्रा के बीच धक्का-मुक्की होते हुए नजर आ रही है। दरअसल बात शुरू होती है चाहत पांडे और अविनाश से, चाहत अविनाश से कहती हैं कि तुमने टेबल क्यों नहीं साफ किया, जिसपर अविनाश ने कहा कि मैं तुम्हें क्यों बताऊंगा। बस इसी बात से रजत दलाल और अविनाश मिश्रा के बीच बहस शुरू हो गई। रजत दलाल ने अविनाश से पूछा कि किसी भी लड़की के साथ बदतमीजी बर्दाश्त नहीं करूंगा।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

रजत ने अविनाश का कॉलर पकड़ा

इसके बाद प्रोमो में देखा गया कि रजत और अविनाश के बीच बात इस हद तक आगे बढ़ जाती है कि रजत अविनाश का कॉलर तक पकड़ लेते हैं। इसके बाद दूसरे कंटेस्टेंट्स को बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा। अविनाश और रजत की इस धक्का-मुक्की को देखने के बाद फैंस अब चिंता में हैं। दोनों के बीच अगर बात हाथा-पाई पर गई तो किसी का एविक्शन भी देखने को मिल सकता है।

नायरा बनर्जी ने घरवालों की खोली पोल

हाल ही में घर से बेघर हुईं कंटेस्टेंट नायरा बनर्जी ने अपनी जर्नी को लेकर बात की। नायरा की मानें तो घर में अविनाश को बार-बार जानबूझकर छेड़ा जाता है ताकि सामने से उसके भी रिएक्शन्स देखने को मिले। नायरा ने कहा कि करणवीर मेहरा, चाहत पांडे जैसे कंटेस्टेंट्स पोक करते हैं ताकि मुद्दा बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें: Singham Again की एडवांस बुकिंग कैसी? CBFC फिल्म को दे चुका है हरी झंडी

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Oct 29, 2024 11:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें