Bigg Boss 18 Aditi Mistry Eviction Interview: ‘बिग बॉस 18’ में हाल ही में मिड वीक एविक्शन के दौरान वाइल्ड कार्ड अदिति मिस्त्री घर से आउट हो गईं। अदिति का सफर शो में काफी जल्दी खत्म हो गया, लेकिन अब उन्होंने अपने एविक्शन इंटरव्यू में कंटेस्टेंट्स को लेकर शॉकिंग खुलासे कर दिए हैं। अदिती ने क्या कुछ कहा है, चलिए आपको बताते हैं।
अदिती ने इस कंटेस्टेंट को बताया धोखेबाज
अदिती ने अपने एविक्शन इंटरव्यू के दौरान घरवालों पर अपनी खुलकर राय रखी। उनसे जब पूछा गया कि कौन-सा कंटेस्टेंट घर में उन्हें धोखेबाज लगता है। अदिति मिस्त्री ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि घर में उन्हें शिल्पा बहुत बड़ी धोखेबाज लगती हैं। शिल्पा अपने दोस्तों को ही नॉमिनेट करती हैं, इसलिए वो उन्हें धोखेबाज लगती हैं।
इस दौरान अदिति ने ईशा सिंह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ईशा में भी एक अलग ही एटीट्यूड नजर आता है जो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। उन्हें लगता है कि बस वही एक हैं घर में। वहीं अदिति ने करणवीर को लेकर कहा कि उनके फैसले काफी बेवकूफी भरे रहते हैं। वहीं विवियन उन्हें काफी खड़़ूस लगते हैं। उनका कहना है कि वो मजाक को मजाक की तरह नहीं लेते हैं।
शो में लड़के काफी ठंडे- अदिति
इसके अलावा अदिति ने कहा घर में लड़के बहुत ज्यादा ठंडे थे। अदिति ने कहा कि आप एक बार फिर घर में लगे कैमरों को हटाकर देखिए सभी का असली रंग देखने को मिल जाएगा। आपको बता दें यहां अदिति खासकर उस मूमेंट की बात कर रही हैं जब उन्होंने शो में अविनाश मिश्रा के साथ स्वीमिंग पूल में फन करने के लिए अदिति काफी एक्साइटेड हो रही थीं लेकिन अविनाश ने उनके साथ पूल में उतरने से मना कर दिया था।
अदिति ने रजत को बताया विनर
रजत दलाल के बारे में बात करते हुए अदिति मिस्त्री ने कहा कि रजत दलाल शो में मास्टरमाइंड लगते हैं। अदिति ने रजत दलाल को शो का विनर भी बताया। साथ ही अदिति ने रजत को एक मैसेज भी दिया कि ‘शो में हमारे बीच जो समीकरण बन सकते थे वो नहीं बन पाए, लेकिन मुझे बहुत बुरा लगा जब आपने मुझे सेव नहीं किया जबकि आप कर सकते थे। लेकिन फिर भी मैं उन्हें शो के लिए ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगी।’
यह भी पढ़ें: ‘मैंने वनवास नहीं दिया था’, Krushna को गले लगाकर Govinda ने कही बड़ी बात, इमोशनल हुए मामा-भांजा